भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्हें कोई परेशान न हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज विधायक देवेंद्र यादव चंदुलाल चंद्राकर अस्पताल पहुंचे। जहां वे पीपीटी किट पहन कर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मिले। उनका हालचाल जाना और समस्याओं की जानकारी ली।सबसे पहले विधायक देवेंद्र यादव अस्पताल के इंचार्ज डॉ. अनिल शुक्ला सहित उनकी पूरी मेडिकल टीम के नर्स, वार्ड ब्वाय और सफाई कर्मचारियों से मिले। उनका हौसला अफजाई किया और कहा कि कोरोना काल में आप सभी लगातार काम कर रहे हैं। मरीजों की सेवा में दिन रात जुटे है। इसके लिए वे और उनकी पूरी टीम हम सब आप सब के आभारी है। आप सब ऐसा ही काम करते रहे। हम आपके साथ है। हम सब मिलकर काेरोना को हराएंगे।विधायक देवेंद्र यादव ने अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों से बातचीत की और कहा कि वे नियमित वार्डों का निरीक्षण करें। वार्ड में भर्ती मरीजों का चेकअप करें और जरूरी दवाइयों से लेकर जो भी इलाज के लिए जरूरी है। वो पहल करें। समय पर मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट मिलेगा तो मरीज जल्द ठीक हो कर अपने घर जा सकें। इसके लिए हम सब को मिल कर प्रयास करना होगा। इसके अलावा मरीजों को ठीक से समय पर भोजन मिल रहा है कि नहीं। इसकी भी जानकारी ली। मरीजों ने विधायक देवेंद्र यादव को बताया कि भोजन बहुत अच्छा है और समय पर उन्हें मिलता है।
इसके साथ ही वार्डों के निरीक्षण के दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने देखा कि अस्पताल में कई जब अंधेरा है। इसके लिए विधायक श्री यादव ने प्रकाश की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही मेडिकल वेस्टेज आदि की बदबू को दूर करने के लिए अस्पताल में रूम फ्रेशनर का उपयोग करने निर्देशित किया। ताकि अस्पताल में अच्छा माहौल बना रहे। साथ ही सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से ठीक से सफाई करें।विधायक देवेंन्द्र यादव की पहल पर हॉस्पिटल मे आईसीयू तैयार किया जा रहा है। जहाँ वेंटिलेटर से लेकर सभी जरूरी सुविधाओं से लैस होगी। विधायक श्री यादव ने नए बन रहे ICU बेड का जायजा लिया और जल्द इसका संचालन कर मरीजो के लिए आरंभ करने के निर्देश दिए ।