भिलाई। 13 जून : पावर हाउस बस स्टैंड स्थल के सामने हाईवे रोड के नीचे बनी हुई नाली से पानी निकासी के अभाव में आए दिन बरसात के पानी के जमावड़ा से दुकानों एवं कच्चे मकानों में बरसात का पानी घुसने से हो रहे आर्थिक क्षति से परेशान होकर पंडित रविशंकर शुक्ला मार्केट के व्यापारी एवं वार्ड 38 के स्थानीय निवासी समस्या से निजात पाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम आयुक्त तथा नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पानी की निकासी की समस्या को समाप्त करने की मांग की गई है तथा भारी बरसात आने से पहले बनी हुई पाइपलाइन को चौड़ीकरण अथवा गहरीकरण करवाए जाने के साथ लोगों के जानमाल को बचाने के लिए सड़क के किनारे से 2 फीट मे स्थापित ट्रांसफार्मर को हटवाए ना जाने पर निगम प्रशासन के विरुद्ध सड़क को पूर्ण रूप से चक्का जाम आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड 38 रविशंकर शुक्ल मार्केट तथा वार्ड 37 प्रगति कांप्लेक्स पावर हाउस के मध्य से जाने वाली हाईवे रोड के नीचे से विभिन्न स्थलों का गंदा पानी निकासी के लिए कई साल पुराने नाली बना हुआ है जो एकमात्र निकासी का स्थल है । फोरलेन सड़क बनाते समय पाइप लाइन की चौड़ाई करवाए बगैर निगम की ओर से पानी के पाइप लाइन से पीने के पाइप लाइन बिछाए जाने के चलते आएदिन मामूली बरसात में हाईवे रोड से लेकर पं रविशंकर शुक्ल मार्केट के अंतिम छोर तक चारों तरफ पानी लबालब रहता है जिससे आवागमन ही रुक जाता है । पावर हाउस बस स्टैंड के सामने निकासी के स्थल को सुधरवाने के लिए पूर्व में जोन 4 के आयुक्त संजय बागड़े ने स्थल का निरीक्षण किया था और बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण को देखते हुए उन्हें उस स्थल की खुदाई करवाकर बड़ी पाइप लाइन बिछाई जाने की मांग रखा किया था जिस पर उन्होंने आश्वासन भी दिया था परंतु अभी तक समस्या का निराकरण नहीं किए जाने के चलते हाईवे रोड में पानी जमावड़ा होने से पूरा शहर अस्त-व्यस्त होने लगा है वही हाईवे रोड के किनारे बने नालियों की आधा अधूरा सफाई एवं हाईवे रोड में सड़क से मात्र 2 फीट की ऊंचाई पर बिजली ट्रांसफार्मर मे किसी भी समय बरसात का पानी जाने से बड़ी घटना घटने की संभावना के वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील, अमरजीत सिंह, नरेंद्र मोहड़, सुप्रभात, संदीप सोनी, अवतार सिंह, लप्पू, सागर गुप्ता, चेतन भालाघोड़े सहित अनेकों मौजूद थे ।