राजनांदगांव। 17मई : लखोली की पार्षद दुलारी साहू व हरिराम साहू के ज्येष्ठ पुत्र पार्षद प्रतिनिधि व शहर कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के पूर्व सचिव गणेश साहू का देर रात जिला अस्पताल राजनांदगांव में निधन हो गया। वे पिछले 14 दिनों से अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे लेकिन देर रात उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा छोड़ गये। वे हरिराम साहू के ज्येष्ठ पुत्र, सावित्री साहू के पति, पत्रकार यशवंत साहू व दीनदयाल साहू के बड़े भाई, हैप्पी व सोनल के पिता थे। ठाकुर राम साहू, बुधियारिन बाई साहू के नाती, राजाराम साहू के भतीजे, देवानंद साहू, मनोज साहू, रवि साहू, निधि साहू व योगेश साहू, नगर पंचायत उतई के पार्षद राकेश साहू के कजिन भाई थे। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे निवास लखोली बैगापारा से स्थानीय मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।