रायपुर।छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ और आईटीएम बैडमिंटन अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुख्यमंत्री बैडमिंटन ट्रॉफी पांच दिवसीय 20वें राज्य स्तरीय सबजूनियर और जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उपरवारा नया रायपुर स्थित आईटीएम बैडमिंटन अकादमी में फाइनल मुकाबले के साथ पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। फाइनल मैच के दौरान रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्यमंत्री बैडमिंटन ट्रॉफी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा, बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री बैडमिंटन ट्रॉफी पर्यवेक्षक पी.के. तरफदार, संघ के कार्यकारी सदस्य और पर्यवेक्षक दीप कर, वरिष्ठ पदाधिकारी संजय भंसाली , आईटीएम समूह को सीपीओ लक्ष्मीमूर्ति, आईटीएमयू वाइस-चांसलर प्रो. डॉ. विकास सिंह, आईटीएम सीएसआर हेड पल्लवी मघु, बैडमिंटन अकादमी डायरेक्टर संजय मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैडमिंटन संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खेलनीति और खिलाड़ियों के हित में लागू हो रही योजनाओं के प्रति आभार जताया हू। पुरस्कार वितरण में विनर एवं रनर खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ट्रॉफी के साथ कुल पांच लाख रुपए के नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैडमिंटन स्पर्धा में अंडर 15 बालिका सिंगल्स में तनू चंद्रा विनर, राशि मल रनर, अंडर 15 बालिका डबल्स में इशिका पोद्दार व राशि मल विनर तथा भाव्या सिंह व रेवाराजे वर्मा रनर रही। दूसरी तरफ अंडर 15 बालक सिंगल्स में रौनक चौहान विनर जबकि सौरभ साहू रनर रहे। अंडर 15 बालक डबल्स में मोहितेश चौहान व सौरभ साहू विनर तथा अक्षय दत्त मिश्रा व जीनेश सुराना रनर बने। अंडर 17 बालिका सिंगल्स में तनु चंद्रा विनर रही जबकि हीरल चौहान रनर रही। अंडर 17 बालिका डबल्स में हीरल चौहान और जयंतिका राठौर की साझेदारी ने उन्हें विनर बना दिया तो इशिका पारख व इशिता जैन को रनर बनकर ही संतोष करना पड़ा। अंडर 17 बालक सिंगल्स में जीवितेश सरकार विनर तथा रौनक चौहान रनर रहे। अंडर 17 बालक डबल्स में एम. वी. अभिषेक व जीवितेश सरकार विनर तथा धीरज खतरी व अर्नव मेनन रनर घोषित किए गए। अंडर 19 बालिका सिंगल्स में भी तनू चंद्रा विनर तथा हीरल चौहान रनर रही। अंडर 19 बालिका डबल्स में हर्षिता अग्रवाल व करिश्मा कड़ीकर विनर तथा माही सेन व शिवानी पिल्लई रनर के रूप में पुरस्कृत हुई।
इसी तरह अंडर 19 बालक सिंगल्स में जीवितेश सरकार विनर तथा आदित्य दास रनर रहे। अंडर 19 बालक डबल्स में प्रभजीत सिंह व टी.जे. महेंद्रा विनर बनकर उभरे जबकि धीरज खत्री व अर्णव मेनन रनर बनकर पुरस्कृत हुए। आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस -चांसलर डॉ. विकास सिंह ने आईटीएम बैडमिंटन अकादमी को मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ और राज्य शासन के प्रति आभार जताया और आश्वस्त किया कि अकादमी नेशनल लेवल के आयोजनों में भी अपनी पूरी सहभागिता निभाती रहेगी ताकि क्षेत्र का गौरव निरंतर बढ़ता रहे।
पांच दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का रंगारंग समापन,,,,, लड़कियों ने बाजी मारी,,,,, मुख्यमंत्री का माना आभार,,,, बैडमिंटन संघ और आईटीएम का संयुक्त आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment