भिलाई। 08 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा के मार्गदर्शन में एवं उनके सहयोगी दुर्गा प्रसाद सोनी वृक्ष मित्र ने जीई रोड पीडब्ल्यूडी ऑफिस के दुर्ग सामने विश्रामगृह के पास रोड पर चौड़ीकरण के दौरान दो नीम के पेड़ों को नुकसान होने जा रहा था। इन पेड़ों को पर्यावरण मित्र सुरेश साहू ने विगत 10 वर्ष पहले पौधे के रूप में रोपित किया था जो कि अब लगभग 20-25 फीट का हो चुका था। रोड चौड़ीकरण के कारण विकास के नाम पर इन्हें उखाड़ फेंकने की तैयारी थी। किंतु सुरेश साहू ने पर्यावरण मित्र मंडल के लोगों से संपर्क कर उक्त पौधों को बचाने प्रार्थना की। मंडल ने उस जगह का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी ऑफिस के कर्मचारियों से निवेदन किया कि आपके परिसर में जगह खाली है आपके ऑफिस के अंदर लगाने की अनुमति दें ताकि वह पौधा आपके परिसर पर स्थित होने से शुद्ध वायु व छाया मिलेगी उन्होंने अनुरोध स्वीकार किया। पर्यावरण मित्र गुलाब चंद सोनी व जेसीबी चालक महेंद्र देवांगन से संपर्क कर उनकी मदद से पीडब्ल्यूडी के ऑफिस में ही दोनों पौधा को रोपित किया। पर्यावरण मित्र मंडल ने जन समुदाय से निवेदन किया हैं अगर इस प्रकार की स्तिथि कहीं पर भी आती है तो पर्यावरण मित्र मंडल से संपर्क करें मंडल पौधों के संरक्षण की दिशा में उचित पहल करेगी। पर्यावरण मित्र वन होम वन ट्री योजना के तहत निशुल्क पौधा प्रदान करते हैं एव लागत मूल्य पर सुरक्षा घेरा दी देते हैं।