रायपुर। मोवा स्तिथ ऐश्वर्या विंड मिल के सामने खसरा नंबर 808/1 की 75000 वर्गफीट ज़मीन सन, 2018 में नूर बेगम से 3 करोड़ 9 लाख 76 हज़ार रूपये में पूर्व रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ़ मेमन ने अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाई । जिसके एवज में आसिफ मेमन ने नूर बेगम को 7 चेक दिया। जो की सारे सातों चेक बाउंस हो गये।इसके बाद नूर बेगम ने न्यायालय में रजिस्ट्री रद्द करने और स्टे प्राप्त करने अपील की। जिसमे माननीय न्यायालय श्याम सुंदर कश्यप न्यायालय त्रयोदश अतिरिक्त जिला न्यायाधीश रायपुर ने आदेश जारी कर नूर बेगम को आसिफ मेमन के खिलाफ स्टे दिया तथा कहा है जब तक इस प्रकरण का फैसला नही हो जाता तब तक आसिफ मेमन इस जमीन को ना हस्तांतरित कर सकते है ना ही विक्रय का उन्हें अधिकार है।
नूर बेगम ने इस मामले में आसिफ मेमन के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारियों से लिखित शिकायत करते हुये कहा है की यह ज़मीन हासिल करने आसिफ मेमन उन्हें और उनके करीबी लोगों को डराता है और बड़े लोगों से दबाव बनवाता है।