रायपुर 4 मई (सीजी संदेश)। राजधानी पत्रकार गृह निर्माण समिति व्दारा मीडिया परिवार के लिए आयोजित मीट द मीडिया फैमिलीज़ की प्रथम कड़ी में छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क आयुक्त आईपीएस दीपांशु काबरा आज मीडिया सिटी पहुँचे। इस मौके पर श्री काबरा ने काफी अपनेपन से मीडिया कर्मियों के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके मीडिया कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए भूपेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।। आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया। सोसायटी के संरक्षक सुजीत सिंह ने सोसायटी द्वारा मीडिया सिटी में सुविधाओं के विस्तार की योजना के बारे में बताया। उन्होंने शिवालय के निर्माण और आने वाले दिनों में पत्रकारों को मीडिया सिटी में आवास दिलाए जाने जैसी योजनाओं के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया। जिसमे हरसंभव सहयोग का आश्वासन श्री काबरा ने दिया। उन्होंने कहा कि वेलफेयर के लिए ईडब्लूएस आवास का लाभ दिलाने योजना बना रहे हैं।मीडिया सिटी के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि हमारी नयी टीम अपनी पुरी ताक़त के साथ काम कर रही है। कार्यक्रम में श्री काबरा ने मीडिया सिटी परिवार के सदस्यों के सवालों के जवाब भी दिए।संगीता गोस्वामी के सवाल पर कहा कि नई योजना परिवार के वेलफेयर के लिए सुझाव दे सकते हैं। उस पर विचार करेंगे। प्रतीक पांडे के सवाल बोरे बासी पर कहा कि लोगो ने अच्छा इवेंट किया। पहले लोगो को यह बताने में हिचक होती थी। ऐसा कई मिडिया वालों ने कहा। लेकिन अब ऐसा नहीं है। ग्राउंड लेबल पर बच्चे भूल रहे थे। मोबाइल की दुनिया में रहते हैं लेकिन सभी ने बोरे बासी खाया। होटल वालों ने खुद भी किया। दूसरे स्टेट वाले भी जानने लगे है और अब खाना चाहते हैं।श्रीमती निशा साहू ने सवाल किया कि कर्मियों के लिए क्या नीतियां बनी है, आपात चिकित्सा की सुविधा दी जाए। जवाब में कहा कि आपके सभी दुख व सुख में साथ हूं। सीएम सर इस मामले में काफी गम्भीर है।2 लाख तक आपात स्थिति में प्रावधान है। अस्पताल और परिवार को देते हैं। चिंता नहीं होनी चाहिए।। आगे भी पहल करेंगे। पत्रकारिता छात्र वासुदेव साहू ने सवाल किया कि पत्रकारों के संवर्धन के लिए क्या योजनाएं हैं ? श्री काबरा ने कहा कि अधिमान्यता पालीसी बदली है। आसपास के राज्यों में समिति स्टडीज के लिए जाएगी। संजय जोशी के सवाल पर कहा कि परम्परागत माध्यम से योजनाओं का प्रचार कर रहा है। सोशल मिडिया की भी मदद ली जा रही है। आने वाले समय मे फीडबैक लेने की कोशिश होगी। तनय साहू के सवाल पर कहा कि प्रतियोगी परीक्षा से पहलेपानी योग्यता को पहचानना जरूरी है। उन्होंन केंद्रीय सेवाओं की परीक्षा ओं के बारे में जानकारी दी। राज्य सेवाओं के बारे भी काफ़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। दानसिंह देवांगन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस और जनसम्पर्क दोनो ही जगह रोज़ कुछ न कुछ नया करना होता है। दोनो ही काम में 24 घंटे अलर्ट रहना पड़ता है। कार्यक्रम में रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बाडारे, कोरबा से राजेंद्र जायसवाल और भिलाई के प्रेस क्लब अध्यक्ष भावना पांडेय, सोशल मीडिया से मधु डीडवानी एवं मीडिया सिटी के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे। वहीं प्रिंट मीडिया, एलेक्ट्रोनिक मीडिया, नेशनल मीडिया, वेब मीडिया के संपादक एवं पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दानसिंह देवांगन ने की और आभार प्रदर्शन समीर दीवान ने किया।
पत्रकारों के हर सुख- दुःख में साथ है भूपेश सरकार : काबरा,,,,, देश के पहले मीट द मीडिया फ़मिलीस कार्यक्रम में मीडिया सिटी पहुँचे जनसम्पर्क आयुक्त
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment