भिलाई। 20 अगस्त 2022 (सीजी संदेश) : मार्क फिल्मस सीजी के बेनर तले एवं छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे के निर्देशन में बनी शुद्ध पारिवारिक एवं कमेडी फिल्म दुलहन पिया कि आगामी 26 अगस्त को भिलाई के व्यंकटेश्वर टॉकीज एवं रायपुर श्याम टॉकीज के साथ ही पूरे छत्तीसगढ में एक साथ रिलीज होने जा रही है। उक्त बातें आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म दुल्हन पिया के डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे ने कही। यह फिल्म लोगो को गुदगुदने वाली इमोशन को छूते हुए रोमांस और प्यार से भरी मसाले दार फिल्म हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। मेरा दावा है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेगी। इस दौरान फिल्म के नायक रियाज खान, अंशु चौबे, नायिका काजल सोनबेर, संजू साहू, प्रदीश शर्मा, शमशीर सिवानी ने भी इस फिल्म में अपने अपने किरदार के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
फिल्म के निर्माता एम के अग्रवाल और आर के लालवानी ने बताया कि इस फिल्म में जहां छॉलीवुड के प्रसिद्ध नायक रियाज खान, अंशु चौबे, संजू साहू, काजल सोनबेर, अनुपम भार्गव है तो वही भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर ललित उपाध्याय, कौशल उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, शमशीर सिवानी ने इसमें महती भूमिका निभायी है। इसके अलावा इस फिल्म में पायल शर्मा, विनायक अग्रवाल, नरेन्द्र काबरा, सुधा जांगड़े, शिल्पा मानिकपुरी, निखिल पाठक, प्रमोद नामदेव, विलास गुलहाने ने भी काम किया है। कथा, पटकथा एवं संवाद धर्मेंद्र चौबे, संगीत अमित प्रधान, गीत अमित प्रधान, श्याम खूंदर खुंटे, गोपाल डडसेना का है तो गानों को स्वर दिया है अनुराग शर्मा, कंचन जोशी एवं प्रदीप तिवारी ने। फिल्म के सारे दृश्यों को कैमरे में कैद किया है प्रसिद्ध डीओपी राहुल वर्मा ने और इसके प्रोडक्शन मैनेजर अशोक गौर है।