भिलाई। 05 अगस्त : नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन द्वारा 15 अगस्त स्वन्त्रता दिवस प्रभात के अवसर पर प्रातः 9:06 बजे नेहरू नगर चौक में ध्वजारोहण करेगी।
नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन की कार्यकारणी की बैठक में चार विषयो पर चर्चा हुई, स्वन्त्रता दिवस के आयोजन, नेहरू नगर में सड़को के डामरीकरण और मरम्मत, बिजली का बार बार लंबे समय तक कट आउट एवम निगम द्वारा अवैध रूप से संचालित होटलो को नोटिस और सील करने के बाद भी संचालित करने के विषय में चर्चा की गई। बैठक का संचालन महासचिव देविंदर सिंह भाटिया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष बसंत चौबे ने किया । हर वर्ष की तरह नेहरू नगर चौक में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रातः 9:06 बजे कोविड गाइड लाइन के अनुसार ध्वजारोहण किया जाने का निर्णय लिया गया , स्वन्त्रता दिवस के आयोजन के लिए समूह का गठन किया गया जिसमे के.वी.प्रियन, संजय बड़गुले, नरेश खोसला, बसंत चौबे, मुकेश जैन , रामबाबू गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, आर.सी.सिंह ने आयोजन समूह के लिए स्वयं सहमति दी, एसोसिएशन के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल द्वारा एवम उपस्थित वरिष्ठ के सदस्यों साथ तिरंगा फहराया जाएगा।
नेहरू नगर के सड़को के डामरीकरण और संधारण के लिए एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जल्द जोन आयुक्त एवम आयुक्त से मुलाकात कर चर्चा करेगा । एसोसिएशन के महासचिव देविंदर भाटिया ने बताया कि इन मार्गो का उपयोग नेहरू नगर के अलावा आस पास के वार्डवासीयो के लिए भी आती है , आस पास स्मृति नगर और जुनवानी में स्थित कई शिक्षण संस्थाए, कोचिंग इंस्टिट्यूट, हॉस्पिटल, होटल होने के कारण आवागमन भी इन सड़को पर अधिक है। अक्सर निगम द्वारा वित्तीय अभाव के कारण कार्य को सम्पन्न करवाने में असमर्थता जताई जाती रही है। जबकि नेहरू क्षेत्र से एक बड़ी राशि टैक्स के रूप में हर वर्ष निगम के कोष में जाती है। उन्होंने नेहरू नगर के वासियों से अपील भी की है कि वे अपने आस पास के क्षेत्रो की टूटी सड़को की जानकारी नेहरू नगर पूर्व और पश्चिम के व्हाट्स एप ग्रुप में भी दे सकते है । एसोसिएशन के पास जानकारी के साथ जोड़ कर चिन्हांकित सड़को के लिए प्रथक से पत्र निगम को दिया जाएगा ।
अवैध रूप से रिहाशि क्षेत्र में संचालित हो रहे होटल से हों रही परेशानी को देखते हुए जिलाधीश से शिकायत करने का निर्णय लिया । एसोसिएशन के सदस्यो का कहना है कि निगम के कई बार नोटिस देने पर और सील करने के बाद भी कुछ समय पश्चात गुमास्ता के लाइसेंस के साथ रिहाशी क्षेत्र में अवैध होटल संचालित किस तरह होते है और निगम का भी कुछ माह पश्चात आंखे बन्द कर लेना यह समझ के परे है । एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बसंत चौबे को स्थानीय निवासियों ने बिजली की बार बार लंबे समय के कटौती की शिकायत की थी जिसको एसोसिएशन ने संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग से समस्या के निराकरण करने हेतु आवश्यक पहल का निर्णय लिया गया । बैठकके अंत में एसोसिएशन की ओर से कोविड में असमय बिछड़े रहवासियों को श्रदांजलि अर्पित की गई । बैठक के पश्चात सदस्यो ने ध्वजारोहण स्थल का आवश्यक निरक्षण किया ।