भिलाई। 21 सितंबर 2022, (सीजी संदेश) : जिले में वर्ष 1971 से माँ भगवती के उत्सव के दौरान विशेष रूप से पूजा अर्चना और भव्य पूजा पंडाल के साथ अनूठे आयोजन करने वाली नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति लाल मैदान पावर हाउस इस बार 51वें वर्ष मां दुर्गा के उत्सव में दर्शनार्थियों और भक्तजनों को न सिर्फ नशे से दूर रहने का संदेश देगी बल्कि नशा मुक्ति थीम पर तैयार झांकियाँ देखने के बाद लोगों को दुर्व्यसन त्यागने का संकल्प भी दिलवाने कृत संकल्पित है। दुर्गा उत्सव के दौरान 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक समिति के इस आयोजन में कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन कैंप, अस्थि और किडनी रोग जांच शिविर का निःशुल्क इंतजाम किया जा रहा है। उत्सव के दौरान प्रदेश भर से पधारने वाले दर्शनार्थियों को लाल मैदान में अखंड मनोकामना ज्योत, 14 फीट की दिव्य मां भवानी प्रतिमा के दर्शन पूजन के आलावा एन्टी ड्रग झांकी, मिनी मेला, स्वास्थ्य शिविर, चौपाटी, भोग भंडारा, विशेष हवन, कन्या भोज और विशाल कवि सम्मेलन और विशेष 51 हस्तियों के सम्मान समारोह का लाभ इस वर्ष मिलेगा।
निःशुल्क वेक्सीनेशन, हड्डी-किडनी जांच परामर्श शिविर
26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक कोविड-19 के दुष्प्रभाव से बचने प्रतिदिन कोविशील्ड, कोवैक्सीन के प्रथम व द्वितीय तथा बूस्टर डोज के लिए निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है, जो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन करेगा। 28 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें समिति के सदस्य सहित आमजन भी रक्तदान कर सकते हैं। क्योंकि यह समिति का 51वां वर्ष है इसलिए प्रयास किया जाएगा कि कम से कम 51 यूनिट ब्लड डोनेट किया जा सके। 2 अक्टूबर को अस्थि रोग विशेषज्ञ सुबह 11 से 2 बजे तक हड्डी रोग से संबंधित लोगों की जांच व उपचार के लिए शिविर में उपलब्ध रहेंगे। 2 अक्टूबर को ही दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किडनी रोग विशेषज्ञों का शिविर प्रांगण में लगाया जाएगा जिसमें इस रोग की निःशुल्क जाँच और परामर्श ली जा सकती है। 8 अक्टूबर को 51वें वर्ष समय समय पर समिति के आयोजन में अभिन्न योगदान देने वाली 51 विशेष हस्तियों का सम्मान भी किया जायेगा।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में पधारेंगे नव रत्न कवि…..
अष्टमी को विशाल हवन पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया गया है। 5 अक्टूबर दशहरे के दिन विशाल भोग भंडारा होगा। 8 अक्टूबर को समिति द्वारा पूजा प्रांगण स्थल पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें कवि जानी बैरागी धार मध्य प्रदेश, सुदीप भोला दिल्ली, मुकेश मौलाना इंदौर, दिनेश दिग्गज उज्जैन, पवन बांके बिहारी आसनसोल वेस्ट बंगाल, सरिता सरोज नागपुर महाराष्ट्र, मीर अली मीर रायपुर, बंशीधर मिश्र बिलाईगढ़, आलोक शर्मा भिलाई के काव्य पाठ का लोग लुत्फ उठा सकेंगे। पत्रकार वार्ता में समिति के संरक्षक श्री हेमन नागदेव, श्री महिमानन्द सिंह कोषाध्यक्ष शिव प्रजापति, उपाध्यक्ष फत्तेलाल जंघेल, गोविंद सिंह राजपूत,मंत्री-अनिरूद्ध गुप्ता,मनोज तिवारी,ऋषभ वर्मा,सुरेश वर्मा,राजाराम जाधव,पवन सिंह राजपूत, शिरीष अग्रवाल, मंत्री प्रकाश लहरे, सरोज गुप्ता, दीपक सिंह, संगठन मंत्री चिन्ना राव, राकेश गुप्ता, अरविंद कानतोडे़,गणेश साहू, रामलाल जंघेल, राकेश नामदेव, जसपाल सिंह, बिज्जु मोते, आतीश गौर, श्याम राव, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।