भिलाई। नगर निगम भिलाई में 6 जनवरी को महापौर, सभापति और अपील समिति का निर्वाचन होना है। इससे पहले 5 जनवरी को 5 निर्दलीय पार्षद कॉफी हाउस सुपेला में बैठक किए । बैठक में महापौर, सभापति और अपील समिति के प्रस्तावित चुनाव को लेकर एक बैठक कर चर्चा की गई। जहां तय किया गया कि महापौर, सभापति और अपील समिति का चुनाव स्वतंत्र पक्ष को मिले । जनआदेश के सम्मान के लिए लड़ा जाएगा। प्रत्याशियों की घोषणा 6 जनवरी को की जाएगी। पार्षदों को आत्मा की आवाज से पब्लिक कैंडिडेट चुनने की अपील की जाएगी। बैठक में पार्षद योगेश साहू, राजा बंजारे, अंजू साहू एवम् वशिष्ठ नारायण मिश्रा आदि शामिल रहें।
निर्दलीय पार्षद ने महापौर बनाने के लिए बैठक की ,,,,,,निर्दलीय भी उतरेंगे मैदान में ,,,,,जनादेश का सम्मान करने भरी हुंकार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment