भिलाई तीन। आयुक्त नगर निगम चरोदा कीर्तिमान सिंह राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे कोविड महा अभियान 15 दिसंबर को दुर्ग जिले मे पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने सर्व धर्मों के प्रमुखों व सर्व समाज प्रमुखों एंव निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक लैकर उनसे कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है । शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा व भिलाई 3 के सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि 15 दिसंबर को कोविड टीकाकरण महाअभियान मे सर्व समाज प्रमुख लोग अपने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समझने ओर ओमिका्न वेरिएंट के से बचाव के लिए मस्जिद, मंदिर, गुरूद्वारा, चर्च के धर्म गुरूओ के द्वारा अपने अपने स्तर पर लोगों से प्रेरित किया जाएगा । सैय्यद असलम ने बताया कि ओमिका्न वेरिएंट दक्षिण आफ्रिका मे सबसे कम वेक्सीनेशन के कारण वहा के लोगों को प्रभावित कर अन्य देशों के लिए खतरा बना है। इसलिए हमारे देश सहित प्रदेश में सम्पूर्ण टीकाकरण 18+ आयु से ऊपर सभी लोगों को लगाना चाहिए ।इस अवसर पर सर्व समाज प्रमुख की उपस्थित होने से बडी उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद है सभी समाज व धर्म गुरूओ ने सहयोग देने आश्वासन दिया है। इस पुनित कार्य मे समाज के हर व्यक्ति को सहयोग देने भी कहा है। नर्सिंग होम के प्रतिनिधियो ने हर संभव सहयोग देने कहा जिसमे प्रशिक्षित नर्सेज एंव स्टाफ उपलब्ध कराने की बात कही है बैठक मे आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ,आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा, बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम नर्सिंग होम प्रतिनिधि गण समाज प्रमुख व धर्म गुरु उपस्थित थे।
निजी नर्सिंग होम संचालक एवं धर्म गुरुओं की बैठक ली आयुक्त ने,,,,,, 15 दिसंबर को कोविड़ टीकाकरण महाअभियान

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment