अहीवारा। ग्राम गिरहोला में मिनी गिरौदपुरी धाम मे मिनीमाता जी की जयंती का आयोजन किया गया। मिनी माता जी के सामाजिक कार्यों एवं राजनीतिक सफर के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। डॉ पार्वती कुर्रे ने कहा कि मेरी माता जी समस्त नारी शक्ति के लिए एक प्रेरणा स्रोत है इनके कार्यों से हम समाज को नई दिशा दे सकते हैं। मिनी माता जी बहुत ही दयालु ममतामई दीन हीन शोषित और वंचित लोगों के लिए उन्होंने आजीवन कार्य किया । नारी शिक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया। कार्यक्रम में उषा सोनवानी , बीएल कुर्रे , अश्वनी टंडन ,भूपेश्वरी राय , विक्रम मारकंडे, राधा स्वामी , भोजराम बंजारे, फूल कली मांडले व श्रीमती लहरी कुर्रे उपस्थित थे। इस अवसर समिति द्वारा क्षेत्र की महिला शक्तियों का शाल एवं श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया। काफी संख्या में वरिष्ठ जन महिलाएं एवं युवा इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
नारी शक्ति की प्रेरणा स्रोत है मिनी माता : डॉ पार्वती ,,,, ग्राम गिरहोला में जयंती कार्यक्रम संपन्न
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment