बस्तर। मावली मेला नारायणपुर के तीसरे चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर नारायणपुर पुलिस के सौजन्य से नव संचार फाउंडेशन और करुणा फाउंडेशन के सहयोग से अबूझमाड़ की संस्कृति और पहनावा को दिखाने की उद्देश्य से अबूझमाड़ रैम्पवॉक कराया गया जिसमें अबूझमाड़ की सैकड़ों नन्ही बेटियों, महिलाओं और बालकों ने भाग ली।
यह रैम्पवॉक पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, श्रीमती जागृति डी. और सुश्री आरती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में कु. स्वाति पट्टावी के लीड निर्देशन में आयोजित की गई। अलग अलग वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह और पुरुस्कार वितरण किये गए।रैम्पवॉक को देखकर हजारों की संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और दर्शकों ने दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। इस रैम्पवॉक ने साबित कर दिया कि अबूझमाड़ की बेटियों की सुंदरता गोरी रंग का मोहताज कदापि नहीं है।