दुर्ग। 13 नवंबर : नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी. पाल के द्वारा दिनांक 12 नवंबर को जिला दुर्ग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों की अपराधों की समीक्षा हेतु क्राइम मीटिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 भिलाई के सभागार में ली। जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्री नारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार, उपस्थित रहे।
उक्त क्राइम मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के द्वारा सिलसिलेवार समस्त थानों में पंजीबद्ध अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायतों की समीक्षा की गई तथा उनके लंबित रहने के कारणों एवं निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने एवं उनके फरार डायरेक्टरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, गिरफ्तार आरोपियों को शीघ्र प्रोडक्शन वारंट में जिले के मामलों में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में संचालित हुक्का बार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। नशीली दवाएं, अवैध शराब, गांजा के खरीद एवं बिक्री करने वाले लोगों पर नजर रखने, साथ ही सामाजिक बुराइयों से जुड़े अपराध जैसे जुआ एवं सट्टा इत्यादि पर पूर्ण नियंत्रण लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से सांप्रदायिक माहौल को खराब करने एवं दंगे फैलाने वालों पर नजर रखने और उन पर सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के द्वारा दिए गए,
उक्त मीटिंग में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई-3 विश्वास चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र यादव, एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर , नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसरुल्लाह सिद्धकी, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक दुर्ग सहित समस्त थाना प्रभारी थाना जामुल, नेवई, खुर्सीपार, छावनी, पुरानी भिलाई, वैशाली नगर, पुलगांव, भिलाई नगर, मोहन नगर, नंदिनी, बोरी, धंमधा, जामगांव आर, उतई, अमलेश्वर, कुम्हारी, सुपेला, भिलाई भट्टी, दुर्ग, अजाक, महिला थाना के प्रभारी एवं चौकी प्रभारी गण उपस्थित रहे।