भिलाई। 1 जनवरी : शहर के सभी चर्चों में नववर्ष 2021 का स्वागत श्रद्धा, आस्था, उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस दौरान चर्च में रात में विशेष प्रार्थना सभा हुई। इस दौरान देश में शांति और कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। सभी को नव वर्ष की बधाइयां दीं। चर्च में होने वाली प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे। चर्च को विशेष तरीके से सजाया गया था।
क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर 6 के पास्टर रेव्हरेंड अर्पण तरुण ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष हम नए स्वरूप में बढ़ते चले जाएं, नफरत से दूर होकर प्रेम के स्वरूप में ढल जाए। मनुष्य का स्वभाव प्रेम का है उसे बांटना जरूरी है, प्रभु यीशु मसीह ने हमें यह करके दिखाया है। कभी भी उन्होंने इस बात को नहीं कहा कि हमें बदला लेना है, बल्कि उन्होंने कहा है अगर कोई तुम्हारे एक गाल पर चांटा मारे तो उसे दूसरा गाल भी दे दो। यही हमें भी करना है। जब हम बदलेंगे यह सारा संसार बदल जाएगा। 2020 कोरोना काल में चला गया। 2021 में कोरोना से हमें मुक्ति मिले। नए साल में हमारे देश में शांति रहे, लोग मिल जुलकर रहें।
बेप्टिस्ट चर्च सेक्टर 6 के पास्टर के. थामस में प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए और पुराने साल में अंतर होना बहुत जरूरी है, हमें आत्मिक रूप से उन्नत होना है। अहंकार क्रोध घृणा जैसे दुर्गुणों को त्याग कर खुशियों भरा जीवन व्यतीत करना है। अब से पूर्व आपका जीवन जैसा भी था, इसे छोड़ कर नए जीवन की शुरुआत करना है। नववर्ष में हम लोगों को जीवन ऐसा रखना कि संसार के सामने एक मिसाल दे सकें।
क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर 6, हार्वेस्ट चर्च सेक्टर 6, पेंटेकोस्टल चर्च रामनगर, बापटिस्ट चर्च सेक्टर 6, क्रिश्चियन चर्च बोरसी, मार्थोमा चर्च सेक्टर 6, सेंट जोसेफ द वर्कर्स चर्च सेक्टर 6, मेनोनाइट चर्च हॉस्पिटल सेक्टर, कैथोलिक चर्च पावर हाउस, कैथोलिक चर्च, सेंट मैरी जेएसओ चर्च सेक्टर 8, एमजीएम कैथेड्रेल भिलाई, ग्रेस चर्च कैलाश नगर, लगभग सभी गिरजा घरों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई थी।