भिलाई तीन।नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्डों में घर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का आज दावा किया है। इसके लिए उन्होंने सभी वार्ड के पार्षदों की एक बैठक बुलाई। पार्षद के समस्या को सुनकर निराकरण भी किया। उन्होंने बताया कि फेस टू के अंतर्गत जिन हितग्राहियों को नल कनेक्शन नहीं मिला है। उसे 90 दिन के भीतर नल लगाकर पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी। निगम क्षेत्र में नल जल की शुरुआत हो चुकी है। सभी टंकी की टेस्टिंग से लेकर मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है। पाइप लाइन की व्यवस्था भी कर दी गई है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य संतोष तिवारी, श्रीमती संतोषी निषाद, भूपेंद्र वर्मा मनीष वर्मा, एस वेंकटरमना, अभिषेक वर्मा , एम जानी, श्रीमती सुषमा कमलेश चंद्राकर, टेनेंद्र कुमार ठाकरे ,ललित यादव ,श्रीमती नंदनी जांगड़े, शारदा लवेश कुमार सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे। वहीं नगर निगम के अधिकारी ई ई एसके जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।