दुर्ग। 16 मार्च : युवा संगठन द्वारा कराये जाये रहे जिला स्तरीय क्रिकेट महासंग्राम का उद्घाटन स्कूल ग्राउंड नगपुरा में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर थे तथा अध्यक्षता जयंत देशमुख प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस ने की। इस अवसर पर धर्मेश देशमुख जिला सचिव युवा कांग्रेस, विशाल घुघवारे, दीप सारस्वत, पुरषोतम साहू, कमल नारायण देशमुख एवं आयोजक समिति सदस्य उपस्थित थे।
पहला मैच जेवरा सिरसा वर्सेस उमर्पोटी इलैवन के मध्य हुआ। जिंसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए जेवरा सिरसा की टीम ने 78 रन बनाए, इस लक्ष्य को उमरपोटी की टीम ने आसानी से हासिल कर जीत दर्ज किया। इस टूर्नामेंट में बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है साथ ही साथ ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रातिभा भी देखने को बखुबी मिल रहा है।