भिलाई। 08 जनवरी : केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में जहां कांग्रेस केंद्र से दो दो हाथ करने में लगी हुई है, वही राज्य में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राज्य के किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश संगठन द्वारा इसके लिए 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा रणनीति तैयार करने के साथ ही जिला स्तर पर प्रेस वार्ता कर आंदोलन के स्वरूप को बृहद करने की तैयारी की गई है। इस विषय को लेकर आज भिलाई में जिला संगठन प्रभारी संतोष बाफना ने प्रेस वार्ता के माध्यम से आंदोलन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ खड़ी है और प्रदेश सरकार के बहानेबाजी, षड्यंत्र और वादा खिलाफी को बर्दाश्त करने वाली नहीं है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ सरकार की वादाखिलाफी, धान खरीदी में अव्यवस्था, रकबा कटौती जैसे किसान विरोधी कृत्यों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर किसानों से अन्याय नहीं होने देगी और 13 जनवरी को प्रदेश भर में विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन करेगी इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के खिलाफ 22 जनवरी को जिला स्तरीय प्रदर्शन भी करेगी प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बिंदुवार राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 साल में सरकार विफलता के सारे कीर्तिमान हासिल कर चुकी है, पिछले वर्ष के धान की कीमत का पूरा भुगतान अभी तक नहीं किया गया है और सबसे बड़ा घोटाला बारदाना के नाम पर हो रहा है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोकलुभावन वादे किए थे और आज केंद्र सरकार के ही भरोसे अपने वादे पूरे करना चाहती है। किसानों का गिरदावरी रिपोर्ट के माध्यम से रकबा कम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। केंद्र द्वारा अधिक चावल खरीदने की सैद्धांतिक सहमति और 9000 करोड़ के भुगतान के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार के बीच लोकतांत्रिक व्यवस्था और विश्वास को झूठा साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। चावल जमा करने के कोटे में कटौती को लेकर मिथ्या प्रलाप किया जा रहा है। प्रदेश में अनेक संग्रहण केंद्रों का ताला नहीं खोला गया है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपनी सारी नाकामी को छुपाने के लिए तरह-तरह के आरोप गढ़ती रहती है। इस दौरान प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पांडे, वीरेंद्र साहू, मारकंडे तिवारी, संतोष सिंह, भूषण अग्रवाल, अर्जुन सचदेव, एएन पढ़ी, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद अग्रवाल, प्रताप सिंह सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।