भिलाई 18 अगस्त (सीजी संदेश)।इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप में 13 वर्षीय भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी छठवीं की छात्रा कुमारी समीक्षा कौशिक ने जूनियर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर भिलाई सहित छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन किया। भिलाई शहर पहुंचने पर हाउसिंग बोर्ड निवासी सहित सामाजिक संस्था के लोगों ने समीक्षा कौशिक एवं कोच अपर्णा चक्रवर्ती सहित सभी प्रतियोगिताओं में शामिल हुए बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर कोच अपर्णा चक्रवती ने बताया कि दो दिवसीय कराटे नेशनल ऑल इंडिया स्तर पर चले प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया गया था। जिसमें जूनियर में समीक्षा कौशिक, सीनियर में रेजॉक्सी यादव ने स्वर्ण पदक एवं बबली कौर ने सिल्वर पदक जीता है। समीक्षा के पिता राजेश कौशिक अपने बेटी की उपलब्धि पर काफी खुश है। समीक्षा ने अपने जीत का श्रेय छत्तीसगढ़ के कोच शिदान डी रमेश एवं स्थानीय कोच अपर्णा चक्रवर्ती को दिया है। उन्होंने कराटे का प्रशिक्षण जवाहर नगर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से प्राप्त किया है । इस मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील , कोच मैनेजर बोरसी कल्याण , स्वीटी कौशिक , पूनम शर्मा , गुरपक्ष केसवानी , विनोद मेनन , जयंता , धर्मवीर जयसवाल , संदीप शर्मा , पुनीत , गीता सहित काफी तादाद में क्षेत्रवासी एवं बच्चों के परिवार वालों मौजूद थे ।
दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का जोरदार सम्मान एवं स्वागत ,,,,, भिलाई सहित छत्तीसगढ़ का किया नाम रोशन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment