बिलासपुर। विगत दिनों से क्षेत्र में हो रहे मूसलाधार बारिश के वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं। चौकी बेलगहना से लगभग 28 km सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव के ग्रामवासियों द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति 2 पुरुष और 70 वर्षीया बुजुर्ग श्रीमती यशोदा बाई खुसरो सरगोड़ नदी तथा अरपा नदी के बीच खेत , की झोपडी में बाढ़ के कारण फंसे हुए हैं । सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोटा दिनेश चंद्रा , चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे एवं पुलिस स्टाफ प्र. आर. नीलाकार सेठ, आर. सत्येंद्र राजपूत ,वीरेंद्र गंधर्व द्वारा तत्काल ग्राम सोनसाय नवागांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया गया ।
उफनती नदी में अपनी जान की परवाह न करते हुए चौकी बेलगहना के आरक्षक क्र. 203 सत्येंद्र सिंह राजपूत ने नदी को तैरते हुए पार कर बीच मझधार में फंसे 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती यशोदा खुसरो को ग्रामीण युवक राजकुमार श्रीवास के साथ मिलकर 03 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है।
दो नदी के बीच बाढ़ में फंसे वृद्ध महिला सहित 3 व्यक्तियों को पुलिस ने बचाया,,,, क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण नदी नालो में उफान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment