भिलाई तीन। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई 3 के मैदान में यूनिक फुटबॉल क्लब पदुम नगर भिलाई-3 के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिवस का खेल संपन्न हुआl जिसमें बी एम वाई चरोदा जूनियर, रोवर्स, बीकेपी भिलाई, राजनांदगांव एवं दुर्ग हीरोस ने जीत दर्ज किया l दूसरे दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र छतिया (वरिष्ठ समाज सेवी एवं उद्योगपति) थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कोमल जैन (वरिष्ठ समाज सेवी )ने किया l विशेष अतिथि के रूप में संजय जैन (वरिष्ठ व्यवसाई एवं समाज सेवी), नीरज वैद्य (वरिष्ठ समाजसेवी), प्रशांत अग्रवाल (वरिष्ठ समाज सेवी) एवं अजय कुमार चरोदा चरोदा और डीकेपी भिलाई (संचालक-राधिका डेरी) विराजमान थे lअतिथियों ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराएं l इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष कोमल जैन ने कहा खिलाड़ी अनुशासन प्रिय होते हैं जिसके कारण हर परिस्थितियों में सफलता प्राप्त करते हैं l कार्यक्रम का संचालन राजेश कामले ने तथा आभार प्रदर्शन विवेक धीगानी ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक प्रेम लाल साहू , दिनेश यादव ,संजय साहू, रवि तिवारी, सुशील बागड़ी, अभिनव दिक्षित, मनोज मित्रा, नमित गुप्ता, संतोष राव, श्याम बहादुर थापा, मुरली अन्ना, मनीष उपाध्याय, दीपक थापा, पिंटू शाह, प्रशांत आकांत, जितेंद्र सिंह ठाकुर, कमलेश उपाध्याय, अभिषेक ठाकुर, रोनाल्डो, संजय वाधवानी, संजय सिंह, सुरेश रावत सहित समिति के सदस्य गण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
दे दना दन गोल ,,,,खेल हमें अनुशासन सिखाती है: जैन,,, चरोदा ,बीकेपी भिलाई, राजनांदगांव और दुर्ग रोवर ने जीते अपने मैच
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment