दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर गंजपारा दुर्ग में क्वांर नवरात्र पर्व में माता जी की मूर्ति स्थापित की गई है एवं ज्योति कलश रखा गया है। दुर्ग शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से दुर्ग शहर में बड़े धूम-धाम से क्वांर नवरात्र पर्व मनाया जा रहा है। माँ दुर्गा के नाम से जाने जाने वाला दुर्ग इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व धूमधाम से मना रहा है।शहर में अपनी परम्परा को कायम रखते हुए विभिन्न दुर्गाउत्सव समितियों ने इस वर्ष माता जी की मूर्ति स्थापित की है। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति गंजपारा दुर्ग में भी इस वर्ष अपनी लभगभ 40 वर्षों की परंपरा अनुसार माता जी की 18 भुजा वाली माता विशाल उत्सव मूर्ति की स्थापना की है। जिसका समिति की परम्परा अनुसार इस वर्ष भी प्रतिदिन अलग अलग रूप में श्रृंगार किया जावेगा। सुरेश गुप्ता ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में एक मात्र स्थान सत्तीचौरा, दुर्ग में माता जी 18 भुजाओं वाली उत्सव मूर्ति का प्रतिदिन श्रृंगार किया जाता है जोकि इस वर्ष भी किया जा रहा है। माता जी का प्रतिदिन दोपहर 10 बजे से श्रृंगार करना चालू होता है, जिसमें विगत 40 वर्षों से चंडीचौक दुर्ग निवासी हेमंत पेंटर द्वारा माता जी का प्रतिदिन साड़ी का कलर चेंज करके पूरा श्रृंगार चेंज किया जाता है।जो कि लगभग 6 घण्टे में होता है, ततपश्चात माता जी का दर्शन करना चालू होता है।इस वर्ष दुर्गा मंदिर में 381 ज्योति कलश रखी गयी है।श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में प्रतिदिन माता जी का धर्मप्रेमियों द्वारा महाअभिषेक किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार की औषधी, दूध, दही, एवं अन्य प्रकार की सामग्री से माता जी का अभिषेक करते है। सदस्य बंटी शर्मा ने बताया कि देश मे कन्याओ को माता के रूप में पूजा जाए यह आह्वान को लेकर माँ दुर्गा मंदिर में क्वांर नवरात्र पर्व पर विगत 5 वर्षों से पुरे प्रदेश का सबसे बड़ा एवं ऐतहासिक कन्या भोज का आयोजन किया जाता था ।
जोकि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण छोटे एवं ऐतहासिक रूप में किया जा रहा है।दुर्गा मंदिर में इस वर्ष कन्या भोज क्वांर नवरात्र पर्व में प्रतिदिन किया जावेगा, जिसमें आज माता जी की शोभायात्रा के साथ साथ छोटी छोटी कन्यामाताओं के सर के ऊपर101 फिट लंबी चुनरी रख के सभी सदस्य एवं गंजपारा वासियों ने हाथ से चुनरी उठाकर कन्यामाताओं को चुनरी के नीचे रखा गया। शोभायात्रा गंजपारा भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर पहुँची जहां कन्या माता का पूजन करके कन्या भोज कराया गया, एवं सभी कन्यामाताओं को भेंट दी गयी।इस चुनरी यात्रा से पूरा गंजपारा में धार्मिक माहौल रहा घरों से लोगों ने कन्यामाताओं एवं चुनरी के ऊपर फूलों की वर्षा की गयी।श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन कन्याभोज कराया जावेगा जिसमें प्रतिदिन कन्या माताओं की शोभायात्रा 101 फिट चुनरी के साथ निकलकर कन्यापूजन एवं कन्याभोज कराया जावेगा। शोभायात्रा में समित्ति के अशोक राठी, अजय शर्मा, महेश टावरी, राजेश शर्मा, मनोज भूतड़ा, मनोज गुप्ता, पिंकी गुप्ता, ललित शर्मा, राजू पुरोहित, शिशु शुक्ला, राहुल शर्मा, मनीष दुबे, सुरेश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, कुलेश्वर साहू, अर्जित शुक्ला, मोनू शर्मा, चंचल शर्मा, नीलू पंडा, सुमन शर्मा, अर्चला शर्मा, रुपल गुप्ता, आशीष मेश्राम, सोनल सेन, दीपक धर्मगुढी, रवि राजपूत, आकाश राजपूत, आनंद जैन, महेश गुप्ता, शरद भूतड़ा, और धर्मप्रेमी उपस्थित थे।