भिलाई-03। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा की मेयर-इन-काउंसिल की बैठक विगत दिनों हुईं थी। आगामी देवबलौदा में पुरातात्विक प्राचीन शिव मंदिर में देवबलौदा महोत्सव को कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं शासन से प्राप्त गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए निकाय के 40 वार्डों के जन प्रतिनिधियों से चर्चा किये जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके तारतम्य में आज सभागार में मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में सभी पार्षदों ने अपना-अपना पक्ष रखा । जिसमें अधिकांश पार्षदों द्वारा शासन से प्राप्त गाईड लाईन का पालन किये जाने का निर्णय लिया गया। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर सर्वप्रथम कोरोना गाईड लाईन का संक्षिप्त में पार्षदों को अवगत कराया गया जिस पर लगभग सभी पार्षदों ने सहमति जतायी। महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले ने कहा कि शासन द्वारा जो गाईड लाईन बनाया गया है उससे हटकर हमें देवबलौदा महोत्सव नहीं कराया जाना चाहिए। चूंकि कोरोना संक्रमण का स्वरूप पुन: पांव पसार चुकी है। हम सब निकाय क्षेत्र के निवासियों का शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। इस वर्ष आयोजन नहीं हो पा रहा है, तो आने वाले वर्षों में बहुत अच्छे से इस आयोजन को किया जावेगा। निगम सभापति विजय जैन ने कहा कि आयोजन तो गरिमामय ढंग से होवें, हम सभी यही चाह रहे हैं, किन्तु ऐसे महोत्सव में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना संभव नहीं है । ऐसे स्थिति में यह महोत्सव इस वर्ष न करके आने वाले वर्षों में किया जाना उचित होगा। आज स्कूल कॉलेज खुलने के तुरंत बाद बंद किये रहे हैं। फिर तो यह आयोजन महोत्सव है, जहां पर निगम के लिए बहुत ही परेशानी हो जायेगी। कोरोना काल के समय निगम द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से निकाय की रहवासियों की रक्षा किया है, तो महोत्सव का आयोजन कर अपना जान जोखिम में न डालें। नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी से मुक्ति मिल गई है, ऐसा कतई न सोंचे। पुन: तेजी के साथ कोरोना के संक्रमण की वापसी हो रही है। देवबलौदा महोत्सव के आयोजन से इस संस्था के साथ-साथ हम चुने हुए जन प्रतिनिधी जवाबदेह के लायक नहीं रहेंगे। आज निगम भिलाई-चरौदा में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है तो हमें स्थिति सामान्य लग रहा है, किन्तु ऐसी अवसर न लायें कि इस संस्था की बदनामी होवें।इस प्रकार सभी पार्षदों द्वारा देवबलौदा महोत्सव इस वर्ष नहीं कराये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिये हैं। इस अवसर पर कार्यालय सभागार कक्ष में पार्षद, एल्डरमेन, विधायक प्रतिनिधी , निगम कार्यपालन अभियंता विमल शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं निगम सचिव अश्वनी चंद्राकर, जन संपर्क प्रभारी राजू वर्मा, सुरेश नासरे, लिंगेश्वर राव एवं पुरानिक साहू उपस्थित थे।
देवबलोदा महोत्सव पर लगा ग्रहण,,,, करोना काल के कारण लामबंद हुए पार्षद ,,,, नहीं मनाने का लिया गया निर्णय
![](https://cgsandesh.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210301-WA0135-1.jpg)
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment