भिलाई। 12 अगस्त 2022 (सीजी संदेश) : रायपुर मंडल के पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य व आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष के. उमाशंकर राव ने हर्ष व्यक्त करते हुए धनयवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि द्वारा दुर्ग से विशाखापट्टनम नई एक्सप्रेस रेल प्रतिदिन चलाया जाने से क्षेत्र वासियों को नई रेलयात्री सुविधा मिलेगी। श्री राव ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के स्थापना काल के पूर्व से दुर्ग – विशाखापट्टनम (58529/58530) पासिंजर रेल को अनवरत चलाया गया किंतु किसी कारण से वर्ष 2018 में उक्त रेल को बंद किए जाने पर भिलाई के आंध्र उत्कल वासियों ने अक्रोशित होकर 21 जनवरी 2018 को भिलाई पॉवर हाऊस स्टेशन के समीप बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व युवाओं ने धरना प्रदर्श किया था। जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उक्त आंदोलन को समर्थ किए जिसके कारण 01 मई 2018 से पुनः दुर्ग से विशाखापट्टनम पैसिंजर रेल का परिचालन किया गया। इसके पश्चात कोरोना महामारी के समय अधिकांश ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से बंद किया गया जिसमे दुर्ग से विशाखापट्टनम पैसिंजर रेल का परिचालन रद्द किया गया। जिसके कारण यात्री तथा पार्शल सुविधा सम्पूर्ण रूप से ठप्प पड़ गया। उसी समय से लगातार उक्त पैसिंजर रेल के परिचालन किए जाने की मांग करते हुए रेल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से आंध्र उत्कल समाज ने गुहार लगाते रहे। के. उमाशंकर राव ने बताया कि रेल प्रशासन ने 13 अगस्त 2022 से दुर्ग – विशाखापट्टनम नई एक्सप्रेस रेल चलाया जाने पर समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में 14 अगस्त शाम 6 बजे भिलाई पॉवर हाऊस स्टेशन में दुर्ग – विशाखापट्टनम नई एक्स्प्रेस रेल का स्वागत किया जाएगा।