भिलाई। 01 अक्टूबर : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के दिन वृद्ध महिलाओं के साथ हो रही चेन स्नैचिंग के मामलों का आखिरकार खुलासा हो गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पर्यवेक्षण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में की गई कार्यवाही में अंतरराज्यीय लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। जिसमें अब तक दुर्ग भिलाई एवं रायपुर सहित नौ मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी से लूटी हुई सोने की चेन अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं कपड़ों को पुलिस ने जप्त कर लगभग 9 लाख का सामान बरामद किया गया है। आरोपी हाल ही में नागपुर जेल से जमानत पर रिहा हुआ था और आने के बाद चेन स्नेचिंग की घटनाओं को राजनांदगांव में रहकर अंजाम देने लगा था पुलिस की तत्परता और कड़ी मशक्कत रंग लाई और आखिरकार शातिर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया।
जिले में लगातार प्रातः भ्रमण पर निकलने वाली वृद्ध महिलाओं के साथ सेक्टर 8, सिंधिया नगर, पुरानी बस्ती चरोदा, आदर्श नगर दुर्ग, हुडको एवं सेक्टर 5 में लगातार अलग-अलग क्षेत्र थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटित हो रही थी साथ ही संध्या भ्रमण के दौरान भी वृद्ध महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग के प्रयास की घटना घटित हुई थी। उक्त सनसनीखेज घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक विवेकानंद सिन्हा के द्वारा निर्देशित किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के द्वारा दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नीता पवार, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र यादव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र देव पटेल, उप पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोन, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक गौरव तिवारी, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में साइबर सेल, सिविल टीम, महिला रक्षा टीम, यातायात एवं रक्षित केंद्र के चुनिंदा अधिकारी कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित कर चैन स्नेचिंग के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। आरोपी की घेराबंदी हेतु जिले की सीमाओं के प्रवेश एवं निकासी मार्गों पर फिक्स पॉइंट लगाए गए एवं शहर के अतिरिक्त पर भी सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष जवानों को लगातार पेट्रोलिंग पर लगाया गया था। आरोपी की पता था जी हेतु अलग अलग टीम बनाकर स्थानीय सीसीटीवी फुटेज चेकिंग चेकिंग लगाया गया था।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन करने एवं प्रार्थीयों के द्वारा बताए अनुसार आरोपी युवक की पहचान उम्र तकरीबन 30 से 35 वर्ष के मध्य होना काले रंग के मोटरसाइकिल में आकर सुबह भ्रमण पर निकलने वाली वृद्ध महिलाओं के सोने की चेन छीनकर भागते हुए दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया गया लगातार फील्ड में कार्य कर रही टीम को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त हुए जिससे कि सही व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। जिसके आधार पर लगातार आरोपी की पता सजी की जा रही थी। स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी के माध्यम से वायरल किया गया।
संदेही द्वारा सुबह-सुबह घटना को अंजाम दिया जा रहा था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में दुर्ग भिलाई में सादी वर्दी में सिविल तथा आउटर साइड पर पुलिस की टीम प्रवेश एवं निकासी पॉइंट पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। महिला रक्षा टीम के स्टाफ को भी सादी वर्दी में मंदिर, गार्डन के आसपास तैनात किया गया था। मामले में प्राप्त फुटेज को स्थानीय लोगों को भी आरोपी की पहचान हेतु वायरल किया गया था। चेन स्नेचिंग से संबंधित पुराने अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। मुखबिरों को भी आरोपी की पतासाजी के जारी पर लगाया गया था। पूर्व में चैन स्नैचिंग के मामलों में चालान हुए आदतन अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में चेन स्नेचिंग के मामलों में जेल जा चुका आदतन अपराधी जैकी जयसवाल नागपुर जेल से जमानत पर वर्तमान में रिहा हुआ है और राजनांदगांव में कहीं निवास कर रहा है इस सूचना की तस्दीक के दौरान पता चला की जैकी जयसवाल ममता नगर राजनांदगांव में किराए का मकान लेकर रह रहा है, और उसके पास दुर्ग भिलाई में घटित हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो इगनिटर काले रंग की है। पूर्ण रूप से आश्वस्त हो जाने पर टीम द्वारा ममता नगर राजनांदगांव में घेराबंदी कर किराए के कमरे में पहली मंजिल में रह रहे आरोपी जैकी जयसवाल पिता राजेंद्र जयसवाल उम्र 28 वर्ष साकिन साईं नगर कैंप 1 वार्ड नंबर 18 थाना छावनी जिला दुर्ग को प्रारंभिक पूछताछ करने पर अलग-अलग समय में भिलाई दुर्ग के विभिन्न क्षेत्रों में सेक्टर 8, सेक्टर 5, आदर्श नगर रायपुर में भी चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं कपड़े जप्त किए गए हैं थानों से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बीएन मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा जिले के व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा एवं रोड को कवर करते हुए लगाएं जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।