दुर्ग। 26 अगस्त, 2022, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेकके निर्देशन में जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और सैकड़ों वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्यवाही गई। जिसमे तीन सवारी, बगैर हेलमेट, बगैर कागजात, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्यवाही गई। स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा की पूरे कार्यवाही की मॉनिटरिंग गई। 1000 से अधिक वाहनों के कागजात की जांच कर, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 300 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चलानी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर आगामी त्योहारों के मद्देनजर 25 अगस्त को जिले के सभी थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जिला दुर्ग के सभी थाना एवं चौकी में चलाया गया। जिसमें स्वयं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित होकर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाएं, जिसकी मॉनिटरिंग राजपत्रित अधिकारीयों के द्वारा की गई। स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा भी दुर्ग, छावनी एवं भिलाई नगर अनुविभागों में जाकर जॉच कर, जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए एवं आम जनता से अपील की गई थी बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं इसे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा कवच समझे। जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों के कागजात आदि जांचे गए। नियम तोड़ने वालों के चालान कर समन शुल्क वसूला गया। अभियान देर शाम तक जारी रहा, जिसमें बगैर हेलमेट, बगैर कागजात, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिसमें 1000 से अधिक वाहनों के कागजात आदि जांचे गए और 300 से अधिक वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
छावनी अनुभाग के थाना क्षेत्रों में की गई माेटर वाहन की चालानी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक(छावनी) कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में छावनी अनुभाग के थाना छावनी प्रभारी द्वारा पावर हाऊस ओव्हर ब्रिज के पास, थाना प्रभारी जामुल द्वारा छावनी चैक, थाना प्रभारी खुर्सीपार द्वारा खुर्सीपार तिराहा व डबरा पारा चैक, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई द्वारा सिरसागेट चैक व थाना प्रभारी कुम्हारी द्वारा टोल प्लाजा कुम्हारी एवं डीएमसी माेड में वाहन चेंकिंग किया गया, जिसमें चार पहिया वाहनों के खिलाफ सीट बेल्ट नहीं लगाने तथा दो पहिया वाहन के खिलाफ तीन सवारी एवं कागजात पेश नहीं करने से चालानी कार्यवाही निम्नानुसार:
* कुल 408 वाहन रोके गए, जिसमें 352 को समझाइश दी गई।
* 56 वाहन मालिक के विरूद्ध माेटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।
* कुल 17,200 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया।