दुर्ग। 06 नवंबर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा द्वारा दुर्ग पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दीपावली पर जुआ खेलने की परंपरा को देखते हुए, जुआ खेलने और खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मुखबिर लगाकर, लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर 02 से 05 नवंबर तक कुल 83 प्रकरणों में 269 व्यक्तियों को जुआ खेलते/खिलाते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 84550 रु नगदी रकम एवं ताश पत्ती जप्त कर संबंधित थानों में जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध का अग्रिम कार्रवाई किया गया।
दिनांक 02 नवंबर से जिला दुर्ग के समस्त थाना क्षेत्र में जुए के विरुद्ध कार्यवाही जारी है जिसमें थाना दुर्ग के 2 प्रकरण में 5 आरोपियों से 1150 रु जप्त, थाना पुलगांव से 4 प्रकरण में 14 आरोपियों से 8820 रु, भिलाई नगर थाना से 4 प्रकरण में 14 आरोपियों से 6440 रु, नेवई थाना से एक प्रकरण में 03 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹700, चौकी स्मृति नगर से 3 प्रकरणों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4440 रु, थाना सुपेला से 2 प्रकरण में 6 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1200 रु , थाना वैशाली नगर में 5 प्रकरणों में 26 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹9290 , थाना जामुल से 11 प्रकरण में 44 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22120 रु, थाना छावनी से 20 प्रकरणों में 53 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹5390, थाना पुरानी भिलाई से 18 प्रकरणों में 49 आरोपियों से ₹10385 थाना खुर्सीपार के 3 प्रकरण में 10 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4480 रु, थाना कुम्हारी से 3 प्रकरण में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2885 रु, थाना रानीतराई में 2 प्रकरणों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1660 रु, थाना उतई के 2 प्रकरणों में 08 आरोपियों से ₹1090, थाना धमधा से 3 प्रकरण में 9 आरोपियों से ₹4500 जप्त कर कुल 83 प्रकरणों में 259 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल ₹84550 जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। दुर्ग पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।