दुर्ग। 05 दिसंबर : जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर के निःशक्त जनों को ट्रायसिकल एवं बैसाखी का वितरण किया गया। गरीब, असहाय, विकलांगों, गौ माता की सेवा से बड़ा कोई भी कर्म नही है। भले ही आज के भौतिकवादी युग में ये बातें किताबी लगती हो, मगर आज भी समाज ऐसे लोग मौजूद है, जिन्होनें मानवता की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना रखा है।
जन सर्मपण सेवा संस्था, दुर्ग के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने बताया कि गरीब, असहाय, भूखों एवं विक्षिप्त लोगों को खाना खिलाने, दिव्यांग जनोँ को ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कम्मोट चेयर, मेडिकल पलंग एवं उनकी हरसम्भव सहायता करने का कार्य विगत 4 वर्ष 11 माह से लगातार करती आ रही है। दिव्यांग दिवस के अवसर पर संस्था के सरंक्षक विजय अग्रवाल, सागर इंटरनेशनल, दुर्ग की उपस्थिति में 2 निःशक्त जन अवधराम साहू पिता अर्जुन साहू, पंचशील नगर, दुर्ग एवं रामचन्द्र बिस्वाल पिता दीनबंधु बिस्वाल, स्टेशन, दुर्ग को ट्रायसिकल वितरण किया गया, इसके साथ 2 निःशक्त जन श्रीमति हेमिन विष्णु गुप्ता और कुमारी लक्ष्मी को बैसाखी वितरण की गयी। संस्था के युवा सदस्यों द्वारा अपने कर्म क्षेत्र दुर्ग रेलवे स्टेशन में सभी निःशक्त जनों का दिव्यांग दिवस के अवसर पर माला पहनाकर स्वागत किया गया ततपश्चात संस्था के सरंक्षक विजय अग्रवाल द्वारा निःशक्त जनोँ को ट्रायसिकल की चाबी देकर ट्रायसिकल वितरण किया गया, ये निःशक्त जन अब शहर में अलग अलग स्थान जाकर अपना जीवन यापन कर सकते है, सभी निःशक्त जनों को ट्रायसिकल एवं बैसाखी लेकर बहुत खुशी हुई और खुशी से उनकी आँखों से आशु आ गए, सभी ने संस्था के सरंक्षक एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया। संस्था द्वारा इन 4 वर्षों में 28 ट्रायसिकल, 23 व्हीलचेयर, 56 बैसाखी का वितरण किया जा चुका है, आगे भी सेवा जारी है। अर्जित शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, शिशु शुक्ला, समीर खान, राजेन्द्र ताम्रकार, सुजल शर्मा, शिबू खान, दिनेश ढीमर, मृदुल गुप्ता, अख्तर खान, संजय सेन, दद्दू ढीमर, हरीश ढीमर, शब्बीर खान उपस्थित थे।