भिलाई। 19 जून, 2022 (सीजी संदेश) : दिनदहाड़े नेहरू नगर क्षेत्र में होने वाली 2,80,000 की चोरी का पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने शातिर आद्यतन 04 नाबालिक चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक अन्य मामले में भी चोरी के सायकल के साथ नाबालिक को पकडा है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग मिलाई क्षेत्र में चोरी की शिकायत पर चोरो पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय घूव तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर नसर सिद्टीकी के मार्गदर्शन मे सुपेला पुलिस के द्वारा मिलाई- दुर्ग के अपराधो की रोकथाम की कार्यवाही में सुपेला पुलिस के द्वारा चोरों पर निगरानी रखी जा रही थी चोरो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रार्थी एन. उमापति राव के द्वारा दिनांक 7/062022 को दिन में अज्ञात चोरों के द्वारा सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाइल, नल, वायर, केबल ,नगदी रकम, आधार कार्ड, बैंक का चेकबुक जमला कीमती 2,80,000 रू का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि प्रार्थी एन.उमापति राव पिता स्व. एन.सी राव उम्र 79 साल निवासी 45/7 नेहरू नगर सुपेला भिलाई मे रहता है। जो भिलाई स्टील प्लांट का रिटायर्ड अधिकारी जो दिनांक 17/06/2022 को सबह 10/00 बजे अपने पत्नी एन.लक्ष्मी, बेटी रेणका साह एवं नतनीन तनश्री साह के साथ अपने रिश्तेदार पी.आई.पी चौधरी निवासी सेक्टर 2 भिलाई के यहां मकान शिप्टींग के सिलसिले मे गया था कि वापस अपने घर नेहरू नगर शाम 05 : 00 बजे करीब वापस आया तो देखा इसके घर के मेनगेट का ताला लगा था लेकिन सीढ़ी से नीचे आने वाले रास्ते में लगे लोहे गेट का ताला ट्टा हआ पड़ा था जिसे घर के अंदर मेन गेट का ताला तोडकर अंदर गया तो ड्राईग रूम का दरवाजे का कंदा ट्टा हुआ था दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो बैडरूम के आलमारी में रखा हुआ सोने का 01 नग हार वजनी करीबन 20 ग्राम, 01 नग सोने का चैन वजनी करीबन 30 ग्राम, चांदी के 04 सिक्के, 04 नग चांदी के औंगठी, बालाजी का छोटा फोटो फ्रेम चांदी का, 03 नग मोबाडल जिसमें मोटोरोला कंपनी का मोबाइल, सैमसंग कंपनी का मोबाइल रखा था। मोटोरोला मोबाइल में 100 रूपये के (02 नोट एवं 200 रूपये का 01 नोट मोबाइल कव्हर में रखा था एवं लेडीस पर्से ज़िसमें 5000 रूपये मेरा आंध्रा बैंक जिसका खाता नंबर 074010021531439 है एवं इस बैंक का पराना चेक बक जिसमें एक चेक नंबर 648040 कोरा है, आधार कार्ड जिसका अधार क्रमांक 470721927961 बैग मे रखा था एवं 02 नग पीतल के नल, 04 नग स्टील के नत्ल, 02 नग पीतल के प्राना डोर लॉक एवं (04 बंडल खूले हये प्राने इस्तेमाली विजली एवं केबल वायर सभी जमला कीमती 2,80,000 रूपये का जेवरात एवं मोबाइल व घर के नल केवल वायर चोरी करके कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गये थे जो बड़ी चोरी होने से थाना सुपेला, एसीसीयू की पुलिस टीम तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हये सीसीटीवी फुटेज, चोरी करने की तरीके आदि को देखते हृये महज़ 12 घंटो के अंदर चोरी करने वाले नाबालिक लडको को पकड़कर उनसे पछताछ पर चोरी के मशखूका सोने, चांदी के हार, सिक्के, 03 नग मोबाईल, वायर बंडल, पीतल एवं स्टील के नल, दरवाजो के पीतल के लॉक कल जुमला कीमती 2.80,000 रूपये को बरामद करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। उक्त नाबालिक बच्चो के द्वारा पर्व मे भी कई बड़ी चोरीयो को अंजाम दे चक है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा व ए. सी. सी. यू के प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में सउनि-पूर्णबहादुर किर्की, अमित दुबे तथा थाना सुपेला के सउनि-अर. के. दीवान, तेजराम कवर प्र.आर-राजेश सिह, आर-बसंत, संतोष राय, राहुल साव, श्यामजी मिश्रा, विशाल सिह, रवि साव, कपिल, जुनैद, नियाज, सुरेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।