रायपुर 16 मई 2022(सीजी संदेश)।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से आज 16 मई 2022 को 04 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई सुपर शेषनाग रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरी। यह गाड़ी कोरबा से 12:00 बजे रवाना होकर रायपुर से लगभग 19 .10 बजे गुजरी है। यह गाड़ी भिलाई पावर हाउस, दूर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में चार माल गाड़ियों को एक साथ जोड़ कर चलाया गया है। सभी गाड़ियों में कोयला लदान किया हुआ था। सभी वैगनों को मिलाकर लगभग 277 वेगन एवं 4 लोकोमोटिव 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे। सुपर शेषनाग गाड़ी में 12 क्रू मेंबर भी मौजूद रहे जो गाड़ी का परिचालन कर रहे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से माल गाड़ियों को जोड़कर बनाया गया सुपर शेषनाग,,,, कोरबा से नागपुर के लिए रवाना

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment