रायपुर । भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल, स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया गया । इसके तहत् 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के स्टेशनों में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान क्षेत्रों मे किये गए कार्यो की समीक्षा में सफलतापूर्वक प्रभात फेरी आयोजित, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ,स्टेशनों में साफ – सफ़ाई एवं निरीक्षण ,कॉलोनियो में श्रमदान हेतु बड – चढ़ कर शामिल हुए , स्पेशल रेलगाड़ियों में निरीक्षण , यात्रियों को सफाई हेतु जागरूक , फुड स्टॉल में खानपान, साफ़ – सफ़ाई का जायजा , स्टेशनों एवं ट्रेनों के टॉयलेट को साफ किया गया ,स्वच्छता पोस्टर,फ्लेक्स और बैनरों के माध्यमो से कालोनियों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वच्छ रथ मुहिम चलाई गई, अधिकारियों, कर्मचारियों से स्वच्छता, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट , सैनिटाईजेशन सबंधित उनके द्वारा परामर्श लिया गया एवं आज दिनाक 30 सितम्बर 2021 को स्वच्छता समीक्षा संपन्न की गई ।पुरे स्वच्छता पखवाड़े के दौरान निम्नानुसार तिथिवार कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जिसमें 16, 20 एवं 24 सितम्बर स्वच्छता जागरूकता, 17, 22 एवं 27 सितंबर स्वच्छ परिसर स्टेशन एवं ट्रैक (क्लीन), 18,19 एवं 23 सितंबर स्वच्छ आवास एवं कार्य परिसर, 21 सितम्बर स्वच्छ रेलगाडी , 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार , 26 सितम्बर स्वच्छ प्रसाधन, 28 सितम्बर स्वच्छ नीर, 29 सितम्बर स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किया गया ।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक रायपुर किशोर निखारे ने स्वच्छता पखवाड़े की समीक्षा के दौरान मीडिया सदस्यों से वार्ता करते हुये बताया कि अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता पखवाडा की सार्थकता को सफल किया गया । परिसरों एवं गाडियों में बेहतर स्वच्छता बनाये रखने मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, गाडियों, रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रिटायरिंग रूम, डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालयों, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई का कार्य किया गया तथा यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया । कचरे को कूडेदान में डालने तथा गंदगी नही फैलाने हेतु यात्रियों से आग्रह किया गया । सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी गई तथा कपडे के थैले उपयोग करने को कहा गया । स्वच्छता जाँच के दौरान पाया गया कि यात्री जागरूक हो रहे हैं ,साथ ही साथ रेलवे परिसरो तथा गाडियों में यात्रियों से कोविड -19 महामारी पर जागरूक किया गया एवं सैनिटाईजेशन ,यात्रा के दौरान मास्क लगाकर ही यात्रा करे । स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है, निरंतर जारी रहेगी । स्टेशनों,प्लेटफार्मों और यात्री गाड़ियों को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है । साफ-सफाई की नियमित जांच की जाती है एवं आवश्यकता अनुसार सुधारात्मक कार्रवाई की जाती है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वछता पखवाड़ा की समीक्षा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment