रायपुर। 10 मार्च : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर ऑनलाइन माध्यम से विद्युत परिचालन , इंजीनियरिंग एवं ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां , स्पैड से बचाव के उपाय, गेटकीपर का कर्तव्य एवं अग्निशामक यंत्र के उपयोग करने का प्रदर्शन।
इस संरक्षा सेमिनार में लोकेश विश्नोई, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन/ रायपुर , डॉ. डी.एन. बिस्वाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर एवं आर. के. देवांगन/सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं कर्मचारियों को मिलाकर कुल 64 लोगों ने ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।