भिलाई। 08 अक्टूबर : आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे रामनगर मुक्तिधाम तलाब पहुंचे, उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं सफाई कर्मचारियों को तालाब परिसर के विस्तृत सफाई करने के साथ ही तालाब के भीतर के झिल्ली, पन्नी एवं अन्य प्रकार के कचरे को सफाई करने के निर्देश दिए। गणेश उत्सव समाप्त होने के बाद नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे में प्रतिमा विसर्जन एवं जोत विसर्जन इत्यादि की परंपरागत गतिविधियां तेज हो जाती है। जिसको देखते हुए ऐसे तालाबों को चयनित कर सफाई की जा रही है। निगम प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील करती है कि पूजा से संबंधित सामग्री के विसर्जन के लिए तालाबों में निर्मित कुंड का ही उपयोग करें। ताकि तालाब स्वच्छ बना रहे। कई तालाबों में निस्तारी भी की जाती है इसलिए तालाब सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निगमायुक्त श्री सर्वे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जलकुंभी को भी तालाबों से हटाए, घाट एवं परिसर भी साफ-सुथरा रहे, त्यौहार को देखते हुए तालाब सफाई को प्राथमिकता से करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शांति समिति की बैठक में समिति के प्रमुखों ने तालाब सफाई की मांग की थी, जिस पर दूसरे दिन ही निगमायुक्त ने एक्शन लेना प्रारंभ कर दिया है और तालाब सफाई प्रारंभ हो चुकी है।
स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण
निगमायुक्त प्रतिदिन मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर रहे हैं। आज वार्ड 3 कोसा नगर एवं वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड में स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण निगमायुक्त ने किया। उन्होंने दवाइयों के स्टॉक एवं मरीजों द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न प्रकार के जांच की जानकारी ली! हितग्राहियों से भी उन्होंने फीडबैक लिया।