रायपुर 2 अक्टूबर । राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर उनके द्वारा भारत वर्ष के प्रति किये गए योगदान को याद व नमन करते हुए तीसरी वाहिनी के सेनानी धर्मेन्द्र सिंह (भापुसे) के निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर खारुन नदी के किनारे की सफाई हेतु अभियान छेड़ा। आज लगभग 50 अधीकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नदी किनारे फैले कचरे साफ किया गया । इस अभियान में धर्मेन्द्र सिंह भापुसे सेनानी, श्रीमती वर्षा मिश्रा उप सेनानी, विजय तिर्की सहायक सेनानी, मिलमन मिंज, के.पी. जोशी, प्रेमलाल अहिरवार, हरनाथ विमल सीसी, चंद्रशेखर तिवारी सूबेदार , संतोष साहू, चेतराम एक्का, उनि अ, नीरज पारा, विनोद मिश्रा, मनप्रसाद पीसी, सुनील शुक्ला,दिनेश कोशल एपीसी, विनोद विश्वकर्मा, कमलेश यदु, हेमा, रश्मि एवं बटालियन के जवान शामिल रहे।सेनानी धर्मेंद्र सिंह द्वारा बटालियन के अधिकारी व कर्मचारियों को परिसर व खारून नदी के तट की नियमित साफ सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अभियान को सतत् जारी रखने निर्देश दिया गया।
तीसरी वाहिनी के अधिकारी व कर्मचारी खारुन नदी के तट की साफ सफाई करेंगे : धर्मेंद्र ,,,,,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए लिए संकल्प
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment