रायपुर । पुष्करणा प्रीमियर लीग छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट
रायपुर। पुष्करणा प्रीमियर लीग” सीजन 2 का रविवार को समापन हुआ। इस वर्ष 6 टीमो के मध्य कुल 18 मैच खेले गए। जिसमे विजेता का ताज पॉवर हीटर के सर रहा। श्री रायपुर पुष्टिकर समाज के ट्रस्टियों की गरिमामय उपस्थिति में पुरूस्कार वितरण किया गया।
पुष्करणा प्रीमियर लीग आयोजन समिति के जय कुमार जोशी, दीपक पुरोहित, पंकज छंगाणी, विवेक शंकर व्यास, किशन छंगाणी, मुकेश रंगा, सूरज व्यास ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें एक्सिस स्टार, पुरोहित टाइगर, श्रीराम इलेवन, पावर हीटर, काव्या वारियर्स और टीम कॉन्ट्रा शामिल है। इसमें देश भर से आये खिलाडियों ने भाग लिया।प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रवीण छंगाणी ने अपने नाम किया और पूरे टूर्नामेंट मैं अपनी बॉलिंग से अनुराग उपाध्याय ने सबका दिल जीता। इसके अलावा शिवम आनंद, दामोदर, भरत, राहुल, तुषार, गोविंद, मुरली, चिन्मय, अभिषेक, शुभम जोशी, सुखदेव, विजय, लोकेश व्यास, गौरव, विवेक, गिरिराज एवम् अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। समाज के सदस्यों ने भारी संख्या में आकर सभी प्लेयरों का उत्सार्धन किया । पुष्करणा प्रीमियर लीग सीजन 2 के तीन दिवसीय आयोजन में 15 लीग मैच, 2 सेमीफायनल और एक फायनल मिलाकर कुल 18 मुकाबले हुए। जिसमे 4 टीमो पुरोहित टाइगर, श्रीराम इलेवन, पावर हीटर, टीम कॉन्ट्रा ने सेमीफायनल में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की। पहले सेमीफायनल में श्रीराम इलेवन ने टीम कॉन्ट्रा को हराकर फायनल में जगह बनाई तो दुसरे सेमीफाइनल में पुरोहित टाइगर को मात देकर पावर हीटर ने फायनल में अपना स्थान पक्का किया।
ताज पावर हीटर टीम बनी विजेता,,,देश भर से आए खिलाड़ीयों ने पुष्करणा प्रीमियर लीग में जीता दिल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment