भिलाई 3। 31 अगस्त : भिलाई के उम्दा रोड स्थित ड्रीम सिटी के युवाओं ने मिलकर एकता का परिचय दिखाते हुए सामुदायिक भवन एवं ओपन जिम की मांग रखी। ड्रीम सिटी में स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर में एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें अतिथि के रूप में पी लक्ष्मी नरसिम्हा (अध्यक्ष, कांग्रेस सेवदल जिला दुर्ग ग्रामीण ) तथा कुमारी ममता सोनी (अध्यक्ष, महिला कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण ) व शीतल यादव (वरिष्ठ कांग्रेसी) उपस्थित रहे। कॉलोनी निवासी अक्षय पुरी गोस्वामी (युवा नेता) द्वारा पुष्पाहार एवं श्रीफल देकर पी. लक्ष्मी नरसिम्हा का स्वागत सत्कार किया। आशु साहू एवं हर्ष बहादुर द्वारा कुमारी ममता सोनी को श्रीफल एवं पुष्पाहार देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण आयुष पुरी गोस्वामी द्वारा दिया गया। एल. बाला राजू रेड्डी ने सभी के समक्ष मंच के माध्यम से ड्रीम सिटी में युवाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम तथा बड़े स्तर के कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन की मांग पी. लक्ष्मी नरसिम्हा के माध्यम से अहिवारा के विधायक व कैबिनेट मंत्री रूद्र गुरु से की। शिवम चावड़ा ने समापन भाषण दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल परगनिहाया, तुषार बोरकर, अनुज बोरकर, आशु कुमार साहू, अक्षय पुरी गोस्वामी, आयुष पुरी गोस्वामी, हर्ष कुमार बहादुर, वेदांत मिश्रा, कुशाल कुमार बहादुर, उत्तम कुमार दादा, सोनू कुमार यादव, पीयूष चंद्राकर, समृद्ध कॉलिंक, शिवम चावड़ा, अरुण यादव, प्रीतम महाराणा, श्रीमती शोभा बोरकर, मीना घरते, रितु कामले आदि उपस्थित रहे। सभी ने कोविड-19 को नजर में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर कार्यक्रम को संपन्न किया।