भिलाई। कोरोना काल में लोग जहां कोरोना से जंग लड़ रहे हैं इस समय में डॉक्टर पार्वती कुर्रे लोगों को कोरोना सतर्क रहने की सलाह दे रही है तथा बचने के उपाय बता रही हैं। डॉ कुर्रे लोगों को डिप्रेशन से बचने के लिए भी रास्ते बता रहे हैं और ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से लोगों को एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। डॉ लोगों को एक दूसरे का सहयोग प्रदान करने लिए भी अपील कर रहे हैं । आज के युवा वर्ग को वह अपने जीवन में किस फील्ड में आगे बढ़े इसके लिए भी प्रयास कर रहे हैं अभी युवा वर्ग को मेडिकल फील्ड से संबंधित जितने भी कोर्स होते हैं उनके बारे में डॉक्टर पार्वती कुर्रे जानकारी दे रही हैं। उन्होने कहा कि आपका कैरियर का चुनाव आपके इंटरेस्ट के आधार पर होना चाहिए ताकि आप अपने जीवन में वह कामयाबी हासिल कर सके। जो आप करना चाहते हैं क्योंकि जो आप हासिल करना चाहते हैं वह आपकी पसंद भी होनी चाहिए तभी आप पढ़ाई भी कर सकते हैं और जीवन में भी आगे बढ़ सकते हैं । इस कैरियर गाइडेंस वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रदेश के लगभग 95 लोगों ने भाग लिया।