नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया के तहत अब इंटरनेट सुविधा में भी लास्ट माइल कनेक्टिविटी मिलेगी। यानी वैसी जगह ब्राडबैंड सर्विस पहुंचायी जाएगी जहां मोबाइल टावर नहीं लगे हैं। रेलवे की रेलटेल कंपनी ने पूरी योजना तैयार कर ली है। दिल्ली के ग्रामीण इलाकों समेत पूरे देश में केबल के माध्यम से इंटरनेट तथा बेस फोन से बातचीत करने की सुविधा दी जाएगी। रेलटेल कॉरपोरेशन ने रेलवे स्टेशनों से सटे 58742 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर वायर नेटवर्क का जाल बिछाया है जिससे गांव-गांव इंटरनेट पहुंचाने में आसानी होगी।
रेलटेल ने दूरसंचार विभाग को भेजा प्रस्ताव
लास्ट माइल इंटरनेट सुविधा देने के लिए रेलटेल ने दूरसंचार विभाग को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव के माध्यम से दिल्ली समेत भारत के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की ब्राडबैंड सुविधा देने की बात कही गई है। रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा है और वहां से केबल के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा देने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं है। ग्रामीण इलाकों तक ब्राडबैंड सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार का भी सहयोग लिया जाएगा। दक्षिण भारत के तमिलनाडु व केरल के ग्रामीण इलाकों में रेलटेल इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। जल्द ही अन्य राज्यों से समझौता कर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ब्राडबैंड सर्विस के साथ बेस फोन की सुविधा भी मिलेगी। यानी मोबाइल टावर नहीं होने पर भी बिना रुके बातचीत होगी। रेलटेल ने दावा किया है कि अगले एक हजार दिनों में हर घर तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए हर राज्य को पार्टनर बनाया जाएगा। लोकल केबल ऑपरेटर से टाइअप किया जा रहा है ताकि रेल वायर पार्टनर प्रोग्राम के तहत सभी को सुविधा दी जा सके।