भिलाई 23 नवंबर ( सीजी संदेश)। कैंप क्षेत्र के वार्ड 31 में डायरिया से एक बालिका की मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोग पीड़ित है। कैंप क्षेत्र में डायरिया फैलने के लिए भिलाई निगम प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। इसके लिए निगम प्रशासन के सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता राम उपकार तिवारी डायरिया की खबर मिलने पर आज कैंप क्षेत्र दौरा किए हैं। उन्होंने बताया कि डायरिया से ग्यारह साल की बच्ची एम. बांधवी पिता सुदर्शन की मौत हो गई। कई लोग पीड़ित है। जिन्हें लाल बहादूर शास्त्री सरकारी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। श्री तिवारी ने कहा कि लोग खराब पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। नगर निगम ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत मिशन का बंटाधार कर दिया है। अमृत मिशन योजना को लेकर भिलाई निगम ने बड़े बड़े दावे किए थे। जब से यह योजना लागू हुई है तब से कैंप क्षेत्र में तीन बार डायरिया फैल चुका है। इसका मतलब इस योजना में भिलाई निगम के अधिकारियोंं ने बड़ा घालमेल किया। पाइप लाइन ठीक से बिछाई नहीं गई है। गंदे पानी की वजह से बार बार डायरिया फैल रहा है। इसी डायरिया की वजह से ग्यारह साल के मासूम की मौत हो गई। इसके लिए निगम प्रशासन के लोग जिम्मेदार है। एसपी दुर्ग को ज्ञापन सौंप कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग जाएगी। उन्होंने मृत बच्ची के निवास स्थान पहुंचकर अपनी संवेेदनाएं भी व्यक्त की है।
डायरिया से मौत के लिए भिलाई निगम कसूरवार,,,,, जिम्मेदारों पर दर्ज हो गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज : तिवारी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment