दुर्ग 19 जनवरी (सीजी संदेश)। नगर निगम दुर्ग की पार्षद मीना सिंह ने ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, महापौर सहित जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण करवाया है। ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए पेयजल व्यवस्था ,गार्डन ,सड़क और नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे आम जनमानस में आक्रोश फैल गया है। बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलने के कारण दुर्घटना के भी आम जनमानस शिकार हो रहे हैं। पार्षद श्रीमती मीना सिंह ने कहा कि मिनी माता चौक पुलगांव दुर्ग से नेहरू नगर बाई पास गुरुद्वारा तक के चौड़ीकारण व सौन्दयीकरण के कार्य किया जा रहा हैं। मालवीय नगर चौक के दोनों और 100-100 मीटर तक शंकर नाला के चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मालवीय नगर चौक पर स्थित शंकर नाले की पुलिया को तोड़ने के कारण रेलवे स्टेशन जाने के मुख्य मार्ग को कुछ माह हेतु अवरुद्ध करने का सन्देश प्रसारित किया जा रहा है। मालवीय नगर चौक पर स्थित शंकर नाले के दोनों और तथा रोड के दोनों और ठेकदार के द्वारा जारी कार्य लगभग 6 माह का कार्य शेष तथा अव्यवस्थित है। इस समय शंकर नाले (मालवीय नगर चौक) पर स्थित पुलिया को तोड़ने पर रेलवे स्टेशन से दुर्ग (पद्मनाभपुर, विद्युत नगर, महाराजा चौक, पोटिया), सम्पूर्ण मिलाई, आदि को जोड़ने वाला मार्ग लम्बे समय के लिए अवरुद्ध हो जाएगा। जायेगा। मालवीय नगर चौक पर ट्रैफिक की व्यवस्था भी गत एक वर्ष से ध्वस्त है। मालवीय नगर चौक स्थित शंकर नाले से आने और जाने अस्थाई मार्ग का निर्माण जरूरी है ताकि आमजन मानस को असुविधा का सामना ना करना पड़े।आमजन मानस की समस्यों का समय रहते निराकरण करना आपका दायित्व है निराकरण ना करने की स्थिति में आमजन मानस अरोषित हो सकता है और निर्माणधीन कार्य पर अवरोध उत्पन्न कर सकते है। आम जनता की समस्या के निदान हेतु वर्णित समस्त शेष अव्यवस्थित कार्यों के निपटारे के पश्चात् ही शंकर माले मालवीय नगर चौक पर पुलिया को तोड़कर नवनिर्माण करने का कष्ट करे ।जिससे जनता को कम से कम समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़े।
ठेकेदार के लापरवाही पूर्वक काम से परेशान हैं मालवीय नगर एवं दीपक नगर वासी,,,,, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, महापौर सहित प्रशासन को पार्षद ने लिखा पत्र ,,,,ट्रैफिक व्यवस्था भी ध्वस्त

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment