दुर्ग 16 जनवरी (सीजी संदेश)। मालवीय नगर रहवासियों के लिए ठेकेदार का काम सर दर्द बन गया है। लापरवाही पूर्वक काम करते हुए बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आना जाना मालवीय नगर के घरेलू रोड का उपयोग किया जा रहा है। जिससे मालवीय नगर रहवासियों की हालत बद से बदतर हो गई है। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ठेकेदार द्वारा बड़ी-बड़ी गाड़ियों को कॉलोनी के अंदर से गुजारा जा रहा है। रात दिन बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा हुआ है।
ठेकेदार काम में घोर लापरवाही बरत रहे इसकी शिकायत भी उच्च अधिकारियों से की गई है। ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक बिना रोड सेफ़्टी,सुरक्षा के कार्य किया जा है। कोलोनी मे रहने वाले निवासी एवं खेलने वाले बच्चों के आवगमन हेतु बनाये गये रास्तो का असुरक्षित तरीको से भारी वाहन चैन माउण्टेट ,पोकलेन ,दस चक्का, डमफर, दस चक्का कोंनकरिट परिवहन ट्रको का उपयोग किया जा रहा है । जिससे नाली ,पेयजल , सीवरेज की पाइप लाईनो क्षतिग्रस्त हो रही है आए दिन परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।PWD विभाग के अधिकारीयो के संरक्षण मे ठेकेदार M/s S. K. C द्वारा सम्पूर्ण के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। यह जांच का विषय है कि सेफ्टी ब्रिगेड एवं सेफ्टी ऑफिस ऑफिसर कार्य को कैसे संचालित करते हैं। कोलोनी के रास्ते पर असुरक्षित भारी वाहनों को चलाने की अनुमति किस विभाग ने दी है तथा किस अधिकारी के संरक्षण मे आम जनता, बच्चों एवम् राहगीरों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा।