भिलाई। 24 सितंबर : भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र मे वर्षों से कार्य कर रहे हजारो ठेका श्रमिक पूर्व मे नामिनेशन फार्म मे भरी गयी त्रुटिपूर्ण जन्म तिथी एंव नाम के कारण आज फैमिली पेंशन से वंचित किये जा रहे है इस मामले को लेकर ठेका श्रमिकों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव से गुहार लगाई और इस जटिल समस्या का जल्द से जल्द प्रबंधन के माध्यम से निराकरण करने की मांग की,जैसा कि ज्ञात है
भिलाई इस्पात संयंत्र मे लगभग पांच विधानसभा क्षेत्र के ठेका श्रमिक कार्य करते है सेवानिवृत्त की आयु इन ठेका श्रमिकों की दो साल बढाने के बाद नियमानुसार इनकी फैमिली पेंशन 58 वर्ष पुरा होते ही शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन कयी साल पहले इन श्रमिकों द्वारा ठेकेदार के माध्यम से भविष्य निधी के लिए भरे गये नामिनेशन फार्म मे आयु गलत लिखे जाने या नाम गलत हो जाने के कारण आज केवाईसी अप डेट नही हो पा रहा है क्योंकि उस वक्त आधार कार्ड नही था और आज सभी के पास आधार कार्ड मौजूद हैं, इसमे से अधिकांश श्रमिक पढे लिखे भी नही है और जिनके पास स्कूल के प्रमाण पत्र है उनकी भी आयु नामिनेशन फार्म मे सुपरवाइजर द्वारा गलत भर दी गयी थी जिसका खामियाजा आज इन ग़रीब श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है,जिसके कारण भविष्य निधी आयुक्त कार्यालय पंडरी रायपुर मे इनका kyc अपडेट नही हो पा रहा है,यह त्रुटी भिलाई इस्पात संयंत्र के आइ आर विभाग के द्वारा ही सुधारी जानी चाहिए जिसके तहत हजारो श्रमिकों के नामिनेशन फार्म को भारत सरकार द्वारा प्रदान किये गये आधार कार्ड को आधार मान कर या जो श्रमिक शिक्षित है उनके स्कूली प्रमाण पत्र को आधार मान कर नामिनेशन फार्म सुधारा जाए अभी हो यह रहा है कि आई आर विभाग द्वारा श्रमिको को आधार कार्ड को नामिनेशन फार्म के अनुसार सुधारने को कह रहा है जो की बहुत ही मुश्किल है ऐसे मे गरिब श्रमिको को अपने स्कूली प्रमाण पत्र को भी सुधारना होगा जो कि एक जटिल प्रक्रिया है, बहुदायत मे पूर्व मे सुपरवाइजर द्वारा भरे गये श्रमिको के नामिनेशन फार्म मे दर्ज आयु को आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र को आधार मान कर या व्यक्तिगत तौर पर शपथपत्र ले कर सुधारा जाए इस संबंध मे एक पत्र विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज को प्रेषित किया और इन हजारो श्रमिकों का kyc (के वाई सी )जल्द से जल्द अपडेट कर इनकी फैमिली पेंशन शुरू करने की मांग की है।