भिलाई तीन 19 जनवरी (सीजी संदेश)नगर निगम भिलाई चरोदा वार्ड क्रमांक 25 पंचशील नगर के पार्षद एस वेंकटरमना शपथ ग्रहण करने के बाद वार्ड विकास में लग गए हैं। वार्ड का दौरा कर रहवासियों से मिलकर उनके परेशानियों से अवगत होते हुए कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने विद्युत की समस्या को देखते हुए विद्युत पोल बिजली विभाग से संपर्क कर ठाकरे मोहल्ले में लगवा दिए हैं। बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 25 पंचशील नगर पूर्व ठाकरे मोहल्ला में 1975 से आज तक बिजली का खंबा नहीं लगा था। लेकिन वार्ड पार्षद एस वेंकटरमना यह कार्य पार्षद बनकर कर दिखाया उन्होंने जो वादा किया था वार्ड वासियों से वह अब धीरे-धीरे पूरा करते जा रहे हैं। वार्ड में विकास कार्य में गति आने लग गई है। एस वेंकटरमना के पार्षद बनते ही उसके वादे के मुताबिक आज बिजली खंबा लगवाया गया। बिजली के खंभे लगते हैं वार्ड वासियों में हर्ष का माहौल है अंधेरे से लोगों को निजात मिल गया है।
ठाकरे मोहल्ले में वर्षों का अंधेरा दूर हुआ,,,,, पार्षद ने लगवाया वादा के मुताबिक विद्युत पोल ,,,,,वार्ड वासियों में खुशी का माहौल,,,, वेंकटरमना एक्शन में

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment