भिलाई। 01 अक्टूबर : नगर पालिक निगम भिलाई ने ट्विन सिटी में करोड़ों रूपए खर्च जगह जगह गार्डन तो बना दिए है परंतु उसका रखरखाव व उचित देखभाल नहीं कर पा रहा है। रही सही कसर करोना ने पूरी कर दी पिछले 2 सालों से ना तो इन उद्यानों केे साफ सफाई लिए किसी प्रकार का ठेका हुआ और ना ही निगम ने अपनी जिम्मेदारी समझ इस ओर कोई पहल की। नतीजा यह हुआ की इक्का-दुक्का को छोड़कर प्रत्येक उद्यान जंगल में झाड़ियों में तब्दील हो गए।
जिस काम को करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है जिसके लिए निगम के मद से प्रतिमाह है लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, उसी काम को करने का बीड़ा उठाया है भिलाई के पर्यावरण पहरी “पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई” ने। इनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से स्वच्छता अभियान चलाकर प्रतिदिन सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक श्रमदान कर
नगर निगम भिलाई व बीएसपी प्रबंधन द्वारा निर्मित गार्डन को सुंदर व स्वच्छ बनाने बीड़ा उठाया इसके साथ ही नए पौधे लगाने वह उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी भी पूरी कर रहे हैं।
60 वर्ष से 70 वर्षों के इन जवानों ने अपने दम पर प्रतिदिन 3 घंटे श्रमदान कर अभी तक लगभग 8 से ज्यादा गार्डनो को सजा-संवार दिया है। यह गार्डन निगम व बीएसपी की लापरवाही से रखरखाव के अभाव में उजाड़ हो गये थे, साथ ही साथ घूमने फिरने के लिए जो पाथवे बनाया था वह भी चलने लायक नहीं था, वहां बीच-बीच में खरपतवार व झाड़ियों से रास्ता ढका हुआ था जिसे पर्यावरण दूतों ने व्यथित कर दिया है।साथ ही यहां शो पत्ती, हर सीजन में मिलने वाला फुलवारी, छायादार पौधे आदि लगाए गए हैं ताकि यहां पर विचरने वालो को सुबह-शाम स्वच्छ वातावरण मिल सके। झाड़ियों के कट जाने व खरपतवार की नीदाई करने से अब गार्डन सुंदर व स्वच्छ नजर आने लगे है।
इन गार्डनो की सफाई की गई
* सेक्टर 1 सड़क नंबर 14 का पिंक गार्डन
*:सेक्टर 6, C- मार्केट के पास का गार्डन
* सेकटर 2, सड़क 16 के पास हनुमान मंदिर के मैदान व मंदिर के चारों तरफ का भाग
* सेक्टर 2 के चर्च के सामने शिव मंदिर के पास सड़क के किनारे के मंदिर व मैदान
* चर्च के पास बाउंड्री वॉल के किनारे भाग जो गाजर घास से पट गया था। * पर्यावरण मित्र मंडल को आवंटित समुदायइक भवन के आसपास खाली मैदान व रोड किनारे के खरपतवार का सफाई
* वरिष्ठ नागरिक उद्यान सेक्टर 2 की साफ-सफाई
यह सभी कार्य पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा के मार्गदर्शन में देव सिंह साहू, सियाराम कश्यप, कैलाश जोशी, जीवनलाल पैकरा, जी पी तिवारी, द्वारिका प्रसाद चौधरी, डीपी राय आदि पर्यावरण मित्रों के सहयोग से संपन्न हुआ। इन पर्यावरण मित्रों ने प्रतिदिन नित्य अपना समय और श्रम दान देकर पेड़ पौधे लगाना व उनको संरक्षण प्रदान करना साथ ही साथ स्वच्छ वातावरण तैयार करने हेतु खरपतवार नीदाई करना जैसे काम अपने दैनंदिनी जीवन में उतार लिए हैं यह सब विगत 15 वर्षों से भीलाई को सुंदर व स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं और अभी तक विभिन्न स्थानों में हजारों की संख्या में पौधा लगा चुके हैं साथ ही साथ उनका संरक्षण कर वृक्षतैयार कर चुके हैं उन्होंने स्वयं की नर्सरी तैयार कर अभी तक इस नर्सरी के माध्यम से लाखों की संख्या में निशुल्क पौधे बांट चुके हैं अभी वर्तमान में उनके पास 25000 पौधे विभिन्न प्रजातियों के निशुल्क बांटने हेतु सुलभ है जो भी व्यक्ति, समाज, संगठन पौधा लेने चाहते हैं उन्हें प्राप्त कर सकते हैं। बस शर्त यही है कि उन पौधों के बृक्ष बनते तक सही रखरखाव करें जिससे उनका मूल उद्देश्य सफल हो।