भिलाई। 07 अगस्त,2022 (सीजी संदेश) : दुर्ग रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर के लाइन में लगे युवती का लगभग 70 हजार रूपए का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी ने घटना के कुछ ही घंटों में धर दबोचा की जानकारी हुडको निवासी 20 वर्षीय युवती 06 अगस्त को रेल्वे स्टेशन दुर्ग के बुकिंग आफिस से दुर्ग से रायपुर की टिकट लेने लाईन में लगी थी तब उसके पिट्ठू बैग में रखा मोबाइल फोन एप्पल iPhone 12 Model no. MJ NMH 3N/A कीमती 65900/- रूपये का रखी थी अचानक UPI पेमेंट करने की जरूरत पडी तो देखी तो उसकी मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिट्ठू बैग के साईड जेब से चोरी कर लिया तलाश की नहीं मिला जिसकी लिखित शिकायत जीआरपी दुर्ग को की जिस पर जीआरपी थाना दुर्ग द्वारा अपराध धारा 379 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया गया, उक्त घटना कि सूचना मिलने उपरांत संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में रेसुब दुर्ग पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एस के सिन्हा के नेतृत्व मे यात्री सामानों की चोरी में संलिप्त आरोपियों का सीसीटीव्ही के फुटेज का विश्लेषण किया गया एंव टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा । रेसुब पोस्ट दुर्ग प्रभारी एस के सिन्हा के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सनातन थानापति, सउपनि किरण, प्रआ. एस के मिश्रा, प्रआ. व्ही सी बंजारे व जीआरपी दुर्ग के साथ 07 अगस्त को सीसीटीव्ही के फुटेज के हुलिया का एक व्यक्ति को दुर्ग रेलवे स्टेशन के बाहर कार पार्किंग के पास घेरा बंदी कर पकड़े जो चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में था पूछताछ करने पर वह घबराने लगा, अपना नाम सूरज तांडी पिता गुल्ली तांडी उम्र 30 साल, निवासी उरला, मकान नं 218, अटल आवास, उरला दुर्ग,थाना मोहन नगर,जिला दुर्ग बताया। आगे कि पूछताछ में 06 अगस्त को रेलवे स्टेशन दुर्ग के बुकिंग ऑफिस से टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ी किसी महिला के पिठ्ठू बैग में रखे मोबाइल फोन को बैग के चैन खोल के फोन चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कब्जे से प्राप्त मोबाइल कंपनी व आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर जीआरपी थाना दुर्ग में दर्ज एफआईआर का होना पाया गया एप्पल कम्पनी का आई फोन 12 मॉडल, आरोपी के कब्जे से जप्त संपति की कुल कीमत 65900/- है जिसे पकड़कर जीआरपी थाना दुर्ग लाकर पूर्व में दर्ज धारा-379 IPC में संलग्न कर न्यायालय दुर्ग के समक्ष पेश किया गया।