भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), एनआईटी (NIT), ट्रिपल आईटी (IIIT) जीएफटीआई (GFTI) के यूजी इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2021 (JEE Advanced 2021) की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Nishank) ने परीक्षा की तारीख और एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया की जानकारी दी है।
यह परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। इस बार आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) इस परीक्षा का आयोजन करेगा। जल्दी ही जेईई एडवांस्ड 2021 की वेबसाइट लॉन्च कर दी जाएगी।
कोविड-19 के विषम परिस्थितियों के कारण इस साल जेईई एडवांस्ड में स्टूडेंट्स को राहत दी गई है। शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि इस साल जेईई एडवांस्ड में शामिल होने व आईआईटी (IIT) में एडमिशन पाने के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। पहले जेईई एडवांस्ड और आईआईटी के यूजी इंजीनियरिंग कोर्सेस में प्रवेश के लिए (IIT admission eligibility) स्टूडेंट्स के पास कक्षा 12वीं बोर्ड में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना जरूरी था।