भिलाई तीन। वार्ड 19 पदुम नगर शिव मंदिर के पास कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिरोज खान, श्रीमती सीमा बघेल ,दुलारी वर्मा एवम् अश्वनी जोशी के हाथों हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं कांग्रेसी उपस्थित थे ।वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता फिरोज खान ने कहा कि टिकट कांग्रेस पार्टी ने मनीष वर्मा को दी है। अब प्रत्याशी को जिताने का कार्य हम सबको मिल जुलकर करना है । पुराने गिले-शिकवे को भूलाकर हर कार्यकर्ता अपने आप को प्रत्याशी मानकर, कांग्रेस पार्टी को जिताने में लग जाए । पदुम नगर क्षेत्र में पहले मुख्यमंत्री निवास करते थे इसलिए इस वार्ड के प्रत्याशी को जिताना हम सबका दायित्व है। उन्होंने भरोसा करके युवा मनीष वर्मा को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाया है ।सभी समाज से निवेदन हैं कि एकजुट होकर पदुम नगर के विकास के लिए कार्य करेंगे। वरिष्ठ नेता अश्वनी जोशी ने कहा कि टिकट तो मिल गई है लेकिन कड़ी मेहनत करना हम सबका दायित्व है। राजनीति प्रतिद्वंदी से आगे निकलकर कार्य करना है ,राज्य सरकार के विकास के कार्यों को बताते हुए वार्ड वासी से मतदान की अपील करना हमारी जिम्मेदारी है।हर कार्यकर्ता 10 घरों में जाकर राजनीति समीकरण अपने पक्ष में बिठाए। कुर्मी समाज के राज्य प्रधान दुलारी वर्मा एवं सीमा बघेल ने भी वार्ड प्रत्याशी मनीष बंछोर वर्मा के पक्ष में सहयोग एवं आशीर्वाद देने की अपील की है ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पदुम नगर वार्ड से मनीष को विजय श्री दिला कर जीत का शुभारंभ करेंगे और नगर निगम भिलाई चरोदा में महापौर बनाएंगे। तन मन धन से हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को मतदान करेंगे । कई वर्षों से यहां हमारी पार्टी जीती नहीं है इस बार इतिहास बदलना है ।सचिव अशफाक अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सुरेश धीगा नी मिलिंद, नौशाद सिद्धकी ,टी प्रसाद , गणपत राव, अरमान अहमद ,प्रेम वर्मा, गोलू संजीत ,अकरम ,विपिन ,अंकित ,श्री मूर्ति दुलेश पटेल, संजीत, सूर्यकांत, अमोद झा, अमर , अनंतराव ,जय दादा ,श्रीमती बीटावन वर्मा ,सुहागा वर्मा, लता धुरंधर, वीणा वर्मा पूजा सिंह ,कांति वर्मा, अमेरिका चंद्राकर सहित अनेक वार्ड वासी उपस्थित है।