Ro 11734/85
दुर्ग (सीजी संदेश) 9 अप्रैल। जनपद पंचायत दुर्ग मे भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख के नेतृत्व में आयोजित इस हेल्प कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया। इस दौरान विशेष परामर्श के साथ ही बीपी व शुगर की जांच भी की गई। हेल्थ कैंप में स्पर्श हॉस्पिटल की टीम ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी। कार्डियोलॉजी, गायनोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी व चर्म रोग से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद असलम खान, गायनिक विशेषज्ञ डॉ. आफशा कुरैशी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. अर्पण जैन तथा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दी।हेल्थ कैंप में जनपद पंचायत दुर्ग से संबंधित 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। कैंप के दौरान जनपद पंचायत से लगे गांव व ब्लॉक से भी अधिकारी उपस्थित हुए।हेल्थ कैंप में जांच कराने पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों को डॉक्टरों ने जांच के साथ ही विशेष परामर्श भी दिया। इस दौरान 8 से 10 पेशेंट ऐसे मिले जिन्हें हाई शुगर, हाई बीपी सहित अन्य समस्याएं थीं। इन मरीजों को हायर सेंटर में डॉक्टरों से मिलकर अपनी कंप्लीट जांच कराने की सलाह दी गई।