दुर्ग। 17 मार्च 2022 (सीजी संदेश) : जिला चिकित्सालय दुर्ग में 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को करोना रोकथाम हेतु कोरबीवैक्स वैक्सीन के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज बाकलीवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने स्टाफ से प्रथम वैक्सीन लगाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी दुर्ग में 65084 धमधा 18016 पाटन में 18285 कुल 1 लाख 1385 बच्चों को टीका लगाया गया। प्रथम दिन जिला चिकित्सालय दुर्ग में ही टीकाकरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे, सिविल सर्जन डॉ. आरके देवांगन, डॉ. सुगम सावंत, डॉ. रजनीश मल्होत्रा, डॉ. आरके खंडेलवाल, डॉ. रश्मि भोसले, श्रीमती अनीता नयन, मीडिया प्रभारी वीएस राव नेत्र सहायक अधिकारी, श्रीमती यशोदा राव, श्रीमती मीना यादव, नीलमणि नायक, श्रीमती लक्ष्मी साहू, चंद्रहास धनकर, एचडी बंजारे, डॉ. राखी सोनी, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।